Ambala News : एआईएमटी में भोजन, स्वास्थ्य ओर पोषण पर व्याख्यान का किया आयोजन

0
52
Ambala News : एआईएमटी में भोजन, स्वास्थ्य ओर पोषण पर व्याख्यान का किया आयोजन
छात्रा को चेक भेंट करते हुए

Ambala News| अंबाला। आत्मानंद जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एआईएमटी) ने “भोजन, स्वास्थ्य और पोषण” पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। एआईएमटी की निदेशिका डॉ. चेष्टा कश्यप ने पारंपरिक रूप से गेस्ट ऑफ ऑनर डाइटिशियन शिवा का स्वागत किया।

कार्यक्रम की वक्ता डॉ. शिवा ने विद्यार्थियों को स्वस्थ खान-पान की आदतों, हड्डियों के स्वास्थ्य, जंक फूड खाने से बचने के बारे में बताया और मुख्य रूप से तनाव प्रबंधन पर चर्चा की और कहा “खुद को प्रताड़ित करने के बजाय खुद से प्यार करने की कोशिश करें” और व्यक्तियों और समुदायों की भलाई में सुधार करें।

यह एक संवादात्मक और ज्ञानवर्धक सत्र था। उन्होंने एआईएमटी के दो विद्यार्थियों गौरव वर्मा (बीसीए) और भारती कौशिक (एमबीए) की शिक्षा के लिए 21,000 रुपये का दान भी दिया। निदेशिका डॉ. चेष्टा कश्यप ने पूरे एआईएमटी परिवार की ओर से इस सत्र और मुख्य अतिथि डॉ. शिवा के योगदान की बहुत सराहना की जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय दिया। कार्यक्रम के लिए प्रधान राजिंदर कुमार जैन, उपाध्यक्ष दीपक जैन, सचिव हितेश जैन, वित्त सचिव सूर्यकांत जैन, संयुक्त सचिव राजीव जैन ने भी अपना आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : विधानसभा चुनाव में सभी अधिकारी तत्परता एवं सजगता से करें अपनी डयूटी का निर्वहन : एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा के आम चुनावों का कार्यक्रम घोषित किया : डीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल के मिडिल विंग में वैदिक यज्ञ का किया आयोजन