Ambala News : जीएमएन कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन

0
252
Ambala News : जीएमएन कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन
उपस्थित स्टूडेंट्स।

Ambala News | अंबाला। जीएमएन कॉलेज, अंबाला छावनी की एन एस एस यूनिट द्वारा साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को आॅनलाइन होने वाली अप्रिय घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने बताया कि आज आॅनलाइन ठगी पूरे जोर पर है।

विभिन्न राज्यों में कईं तरह के असामाजिक गिरोह काम कर रहे हैं और न जाने कितने ही भोले भाले लोगों को विशेष तौर पर वित्तीय हानि का शिकार बनाते हैं। आज के इस डिजिटल युग में इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी एवं ज्ञान ही सहायक सिद्ध हो सकता है।

मुख्य वक्ता डॉ उपेंद्र कौर ने बताया कि आज हमें पग -पग पर संभलने एवं सचेत होने की जरूरत है। हम सभी जरूरत पड़ने पर कईं जगह पर अपना आधार कार्ड नंबर एवं पैन कार्ड नंबर सांझा करते हैं जिसका खामियाजा हमें भविष्य में भुगतना पड़ता है। हमें कभी भी अपना कोई भी निजी पासवर्ड या फोन नंबर पर आए ओ टी पी को किसी के साथ सांझा नहीं करना चाहिए। यहां तक कि कभी भी विदेशी अनजाने नंबरों से आ रहे कॉल को नहीं उठाना चाहिए।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरोज ने बताया कि साइबर सुरक्षा आज विश्व का मुद्दा है तथा हमें सावधान होकर बैंकिंग प्रक्रिया करनी चाहिए। डॉ अनीश ने बताया कि अंजानी वीडियो कॉल को कभी भी नहीं उठाना चाहिए और ना ही किसी के साथ अपने बैंक की डिटेल सांझी करनी चाहिए और हमें स्वयं इसके बारे में जागरूक होकर दूसरों को जागरूक करना चाहिए। इस कार्यक्रम में कॉलेज विद्यार्थियों के साथ कॉलेज के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक वर्ग के सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने अनुभवों को सांझा किया।

यह भी पढ़ें : Shehzadpur News : चुनाव लोकतंत्र का एक पर्व है, चुनावी रूपी त्यौहार में मतदान कर इसे हर्षोउल्लास के साथ मनाएं : डॉ. कश्मीर सिंह

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : तीसरे दिन भी किसी भी उम्मीदवार ने नहीं जमा करवाया नामांकन पत्र

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेमिनार आयोजित