Ambala News : मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में भाषा उत्सव मनाया

0
52
Ambala News : मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में भाषा उत्सव मनाया
विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला । मुरलीधर विद्यालय में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित भाषा उत्सव 4 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक मनाया गया। भाषाओं के माध्यम से एकता के अन्तर्गत विभिन्न भाषाओं में प्रतियोगिता करवाई गई। जिसके अन्तर्गत अंग्रेजी भाषा में तकनीकी शिक्षा द्वारा कहानी सुनाना प्रतियोगिता, हिन्दी भाषा मे आशुभाषण प्रतियोगिता तथा पंजाबी भाषा मे कविता प्रतियोगिता आयोजन किया गया।

विजयी छात्रों को प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को अपनी भाषा का महत्व बताते हुए कहा कि छात्रों के सवार्गीण विकास के लिए मातृभाषा अत्यंत आवश्यक है क्योंकि छात्र अपने भावों की अभिव्यक्ति मातृभाषा में ही कर सकते है। इसलिए सभी छात्रों को अपनी मातृभाषा को सम्मान देना चाहिए।

Ambala News : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने खंड नारायणगढ़ के 6 स्कूलों का किया दौरा