Ambala News | अंबाला । अंबाला शहर के अनाज मंडी गेट के सामने शास्त्री नगर मार्केट में साहिबजादों व माता गुजर कौर की शहादत को नमन करते हुए लंगर लगाए गए। जानकारी देते हुए इंद्रपाल सिंह, गुरदीप सिंह वालिया, अमरजीत सिंह, जितेंद्रपाल सिंह लाली, बॉबी धीमान, मनप्रीत सिंह, संदीप, लक्की, अनु हांडा ने बताया कि पिछले 15 सालों से इस स्थान पर शहीदी दिहाड़ों को समर्पित लंगर की सेवा की जा रही है।
यहां पर 25-26-27 दिसंबर को लंगर लगाया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में संगत लंगर ग्रहण करती है व आसपास के इलाकों से दुकानदार लंगर में सेवा करते हैं। इसी प्रकार आज अंबाला शहर के जंडली, मंजी साहिब गुरुद्वारा, कालका चौक, मानव चौक, काली पलटन पुल के नजदीक, जीटी रोड सहित अनेक स्थानों पर शहीदों की याद में लंगर लगाए गए। शहर के विभिन्न गुरुद्वारा साहिबों में शहीदों को समर्पित कीर्तन समागमों का आयोजन किया गया।
Ambala News : DEEO Sudhir Kalra के नेतृत्व में अंबाला शिक्षा विभाग को मिला पहला स्थान