Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता में कृतिका बजाज ने मारी बाजी

0
180
Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता में कृतिका बजाज ने मारी बाजी
Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता में कृतिका बजाज ने मारी बाजी

Ambala News | अंबाला । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला छावनी में प्राचार्या डॉ रेणू ऋषि के मार्गदर्शन में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कुल 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें कृतिका बजाज ने प्रथम, मान्या ने द्वितीय एवं अपूर्वा गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में उपप्राचार्य डॉ अजय चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्य प्रोफेसर डा. नायब सिंह जस्सल ने प्रतिभागियों को निबंध लेखन के महत्व के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष डॉ प्रमिल कुमार ने प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। डॉ उषा चहल , डॉ रजनी सैनी एवं प्रदीप कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ शगुन आहूजा एवं आयोजन समिति के अन्य सदस्य डॉ अनुराधा, मोनिका शर्मा एवं डॉ शिल्पा मौजूद रहे। अंत में प्राचार्या द्वारा विजेताओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।

Kaithal News : मौजूदा समय में कांग्रेस अच्छे दौर से नहीं गुजर रही: पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा