Ambala news: केपीएके महाविद्यालय की खो-खो टीम सेमीफाइनल के लिए हुई क्वालीफाई

0
154
ambala news

Ambala news: केपीएके महाविद्यालय की छात्राओं ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल कुरूक्षेत्र में खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया।जिसमें के पी ए के महाविद्यालय की टीम व डी ए वी स्कूल हांसी की टीम में मुकाबला हुआ।इस प्रतियोगिता में के पी ए के महाविद्यालय की टीम ने बाजी मारी और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हुई। विद्यालय के चेयरमैन अनिल गुप्ता, मैंनेजर डॉ. विकास कोहली व प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी ने छात्राओं,उनके अभिभावकों व टीम की कोच अध्यापिकाओं इंदु ककड़ एवं रितु भारती को बधाई दी। इस अवसर पर स्टाफ मौजूद रहा।