Ambala News : पीकेआर जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पतंग महोत्सव का किया आयोजन

0
72
Ambala News : पीकेआर जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पतंग महोत्सव का किया आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ।

Ambala News | अंबाला । बसंत पंचमी पर पी.के. आर. जैन कॉलेज आॅफ एजुकेशन में पतंग महोत्सव का आयोजन एसोसिएट प्रो. डॉ. सुपनिंदर कौर, प्रदीप शर्मा व गतिविधि प्रभारी डॉ. अमनप्रीत जस्सर द्वारा करवाया गया। आयोजकों के दिशा निर्देशन अनुसार करवाई गई इस गतिविधि में बीएड, एमएड के छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उनकी वंदना की गई।

भावी शिक्षकों ने बहुत ही जोश और उत्साह से पतंगबाजी आरंभ कर इस अवसर का भरपूर आनंद लिया। कॉलेज प्रबन्धक समिति के प्रधान धर्मपाल जैन, उप-प्रधान मनोज जैन, सचिव अमन जैन, सह-सचिव भाविक जैन, कैशियर पंकज जैन, मैनेजर मनीष जैन ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह पर्व मॉं शारदा की उपासना और उनकी असीम अनुकम्पा अर्जित करने का अवसर है।

कॉलेज प्राचार्या डा. मुदिता भटनागर ने कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार जीवन में अपार खुशियां एवं उमंग भर देता है। इससे सृजनात्मकता अंकुरित होती है और प्रकृति का श्रृंगार होता है। यह त्यौहार जीवन और प्रकृति की सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। इस दिन शिक्षण संस्थानों में मॉं शारदे की पूजा से छात्रों को एक उत्साह मिलता है। इस आयोजन में कॉलेज का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Budget 2025 : यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप : सांसद कार्तिकेय शर्मा