Ambala News : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस पर कीर्तन समागम 6,7,8 दिसंबर को : टीपी सिंह

0
399
Kirtan congregation on the martyrdom day of Sri Guru Teg Bahadur Sahib Ji on 6th and 7th December TP Singh
बैठक के बाद जानकारी देते हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की कार्यकारिणी समिति मैंबर टीपी सिंह।
  • श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी जत्थे व प्रसिद्ध कथावाचक करेंगें संगत के दर्शन
  • सत्संगत साहिब से गुरुद्वारा शीशगंज तक सजाई जाएगी शीशमार्ग यात्रा 8 दिसंबर को
  • गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब में 8 दिसंबर को होगा रैनबसाई कीर्तन समागम

(Ambala News)अंबाला। श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित कीर्तन समागम 6,7 एवं 8, दिसंबर को गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब पातशाही नौवीं अंबाला शहर में करवाया जाएगा। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी सेवा सोसायटी एवं हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी, खालसा फौज जत्था व संगत के सहयोग से द्वारा करवाए जा रहे इस समागम की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब में हुई।

बैठक में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के कार्यकारिणी समिति मैंबर तरविंदरपाल सिंह, मनजीत सिंह बबू, सतिंदरपाल सिंह बंटी, प्रीतम सिंह, परमजीत सिंह लाडी, रजिंदर सिंह ओबराय, हरभजन सिंह, अमरजीत सिंह रोजी, भूपिंदर सिंह चढढा, जगदीप सिंह, मनप्रीत सिंह गोल्डी, विक्रम सिंह, गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब अंबाला शहर के मैनेजर प्रीतम सिंह, उप मैनेजर अुर्जन सिंह व हैड ग्रंथी सतनाम सिंह मौजूद रहे।

इन समागमों में संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल समेत अन्य गणमान्य जन एवं अलग-अलग जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि विशेष रूप से शिरकत करेंगे

बैठक के बाद जानकारी देते हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के कार्यकारिणी समिति मैंबर तरविंदरपाल सिंह ने बताया कि इन समागमों में संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल समेत अन्य गणमान्य जन एवं अलग-अलग जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि विशेष रूप से शिरकत करेंगे।

समागमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को सुबह 9 से लेकर दोपहर 2 बजे तक तथा सायं 7 से रात 10 बजे तक समागम होगा और 7 दिसंबर को सायं 7 से रात 10 बजे तक कीर्तन होगा। इसके साथ ही 6 दिसंबर को भाई जगतार सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब द्वारा आस्सा की वार का कीर्तन किया जाएगा।

उनके मुताबिक भाई गुरमीत सिंह शांत हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब, भाई इंदरपाल सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, ज्ञानी जसवंत सिंह परवाना जी कथावाचक गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल श्री अमृतसर साहिब, भाई गुरप्रीत सिंह शिमला वाले, भाई सतिंदरपाल सिंह जी लुधियाना वाले, भाई सुरिंदर सिंह जी मणि बीबी कौलां जी वाले, ज्ञानी हरजीत सिंह जी हरमन शाहाबाद मारकंडा वाले, ज्ञानी हरसिमरन सिंह जी अंबाला वाले, भाई सुखदेव सिंह जी अंबाला वाले, भाई दविंदर सिंह जी अंबाला वाले, खालसा फौज जत्था अंबाला वाले, भाई सतनाम सिंह जी हैड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब अंबाला शहर संगत को शबद कीर्तन करते हुए गुरु इतिहास से जोड़ेंगें।

दिल्ली से सजाई जा रही शीश मार्ग यात्रा 6 दिसंबर को अंबाला में सुशोभित गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब में सुबह 9 बजे पहुंचेगी

कार्यकारिणी समिति मैंबर ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस को समर्पित शीशमार्ग यात्रा गुरुद्वारा सत्संगत साहिब से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक 8 दिसंबर को सायं सजाई जाएगी। रैनसबाई कीर्तन भी सायं 6:45 से अमृतवेले (अगले दिन तडके तक) होगा, जिसमें भारी गिनती में संगत शिरकत करेंगे। इस कीर्तन में भाई जसपाल सिंह जालंधर वाले, भाई अवनीत सिंह दिल्ली वाले, ज्ञानी शेर सिंह जी अंबाला वाले, बीबी सिमरन कौर जी दिल्ली वाले, बीबी अंतरप्रीत कौर जी दिल्ली वाले, खालसा फौज जत्था संगत से रूबरू होंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस को लेकर दिल्ली से सजाई जा रही शीश मार्ग यात्रा 6 दिसंबर को अंबाला में सुशोभित गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब में सुबह 9 बजे पहुंचेगी। यहां पहुंचने पर शीश मार्ग यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके उपरंात यह यात्रा श्री आनंदपुर साहिब (पंजाब) के लिए रवाना होगी।

National News : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में देरी के आसार