Ambala News : गुरुद्वारा बादशाही बाग साहिब में खालसा साजना दिवस बैसाखी श्रद्धा व उल्लास से मनाया

0
134
Khalsa Sajana Day Baisakhi celebrated with reverence and gaiety at Gurdwara Badshahi Bagh Sahib

(Ambala News) अंबाला । खालसा साजना दिवस (बैसाखी) के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा बादशाही बाग साहिब में गुरमत समागम का आयोजन किया गया। एचएसजीपीसी मेंबर गुरतेज सिंह (94680-89045) ने बताया कि सुबह 9 से दोपहर 2.30 बजे और शाम 6.30 से 9.30 बजे तक दीवान सजाए गए।जिसमें सिख पंथ के महान विद्वानों ने शब्द कीर्तन व कथा से संगत को निहाल किया।

समागम में ज्ञानी गुरजिंदर सिंह कथावाचक चंडीगढ़ वाले, भाई मनदीप सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, भाई गुरबाज सिंह पारस हजूरी रागी तख्त श्री केसगढ़ साहिब, भाई हरविंदर सिंह मलेशिया वाले, भाई केवल सिंह मल्ली पंथक ढाडी जत्था, भाई सूबा सिंह पिहोवा वाले, भाई सुखप्रीत सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा बादशाही बाग वाले संगत को कथा व गुरबाणी कीर्तन से निहाल किया। यह कार्यक्रम हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से करवाया गया। इस कार्यक्रम में गुरुद्वारा मनजीत साहिब के मैनेजर प्रितपाल सिंह सहित समस्त स्टॉफ और निष्काम सेवा सोसाइटी का विशेष योगदान रहा।

Ambala News : प्रधानमंत्री मोदी के थर्मल प्लांट शिलान्यास कार्यक्रम में  राज्यसभा सांसद  कार्तिकेय शर्मा और विधायक शक्ति रानी शर्मा ने दिखाई मजबूत मौजूदगी