Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस

0
185
Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस
शहीदों को नमन करते हुए।

Ambala News | अंबाला। शुक्रवार को सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘कारगिल विजय दिवस’ विद्यालय के डायरेक्टर सरदार जगमीत सिंह जोश तथा उप- प्राचार्या मैडम रीटा शर्मा के दिशा- निर्देश में मनाया गया।विद्यालय की उप-प्राचार्या मैडम रीटा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को कारगिल विजय दिवस के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने कारगिल युध्द में भारतीय सेना के विजयी पराक्रम और शौर्य की भी जानकारी दी।

इस अवसर जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों ने चित्रों के माध्यम से कारगिल योद्धाओं को नमन किया वही सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों में दसवीं कक्षा की दृष्टि तथा 12वीं आर्ट्स की महिमा और सिमरन ने वीर जवानों पर जोरदार भाषण ,11वीं कक्षा की कशिश और 12वीं आर्टस की यशिका ने शहीदों की याद में कविता प्रस्तुत कर उन्हें याद किया। कुछ विद्यार्थियों द्?वारा हमारे जीवन में सैनिकों के महत्व पर पंक्तियाँ भी बोली गई।

कुछ अन्य विद्यार्थियों ने कैप्टन सुबेदार विक्रम बत्रा और लेफ्टिनेट मनोज कुमार की कहानियां और युद्ध में उनकी भूमिकाएँ भी साझा की। विजय दिवस से संबंधित  गतिविधियों को सफल बनाने में विद्यालय की मैडम ललिता चोपडा़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विद्यार्थियों को वीर योद्धाओं के जीवन  से प्रेरणा लेने तथा जरूरत पड़ने पर अपने देश की खातिर अपना जीवन  बलिदान करने की प्रेरणा भी दी। समारोह के दौरान विद्यालय की उप-प्राचार्या  रीटा शर्मा, अंजू औजला , पूनम राज, जसबीर कौर ,अंजू गोसाई तथा निशा आदि अध्यापिकाएं मौजूद थी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप ने एसए जैन मॉडल स्कूल के 400 बच्चों को कराई फर्स्ट एड ट्रेनिंग