Ambala News : जीएमएन पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया

0
158
Ambala News : जीएमएन पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया
Ambala News : जीएमएन पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया
  • शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा 

Ambala News | अंबाला छावनी | जी एम एन पब्लिक स्कूल अंबाला छावनी में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। यह दिवस स्वतंत्र भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है। इसे हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को इसका अंत हुआ। इसमें भारत की विजय हुई। बच्चों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कक्षा आठवीं के द्वारा एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

बच्चों के द्वारा भाषण, कविता ,नृत्य और मनमोहन नाटक प्रस्तुत किया गया जिसने प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी बच्चों और शिक्षक गणों को भावुक कर दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ऋतु घई जी ने बच्चों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन में देश के प्रति राष्ट्रीय भावना जागरूक करना है ताकि वह एक अच्छे नागरिक की तरह अपने समाज और देश की रक्षा करे। उनके मन में देश के प्रति सम्मान की भावना पैदा हो सके।

यह भी पढ़ें : Ambala News : बिजली कर्मचारी संघ ने सहकर्मी के स्थानांतरण को लेकर 1 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया

यह भी पढ़ें : UP News : योगी सरकार उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ फिरोजाबाद में प्यूचरिस्टिक टाउनशिप बसाएगी

यह भी पढ़ें : Ambala News : आर्मी पब्लिक स्कूल में हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला में बिजली, पानी और सड़क का हिसाब मांग रही जनता : चित्रा सरवारा