Ambala News : जीएमएन कॉलेज में कारगिल दिवस मनाया

0
192
Ambala News : जीएमएन कॉलेज में कारगिल  दिवस मनाया
कैडेट्स को संबोधित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी के प्रांगण में कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी गर्ल्स विंग्स द्वारा भाषण तथा गीतों के माध्यम से कारगिल के योद्धाओ को श्रधंजलि प्रस्तुत की गयी।  सुबह 15  कैडेट्स ने एक हरयाणा बटालियन में कारगिल दिवस की गतिविधि में सक्रिय भागीदारी निभाई थी तथा इसी शृंखला में आज दोपहर 12 :30 कॉलेज प्रांगण में कारगिल दिवस मनाया गया ।

कई कैडेट्स ने चित्रों के माध्यम से कारगिल योद्धाओं को नमन किया तो कुछ कैडेट्स ने शहीदों की याद में देश भक्ति के गीत गाये और मानव श्रृंखना बनाकर उन्हें याद किया। कैडेट्स ने कहा कि सीमाओं पर सैनिक जागते हैं तभी हम अपने घरों पर चैन के साथ सोते हैं। सभी विद्यार्थियों ने सैनिकों के प्रति आभार व सम्मान व्यक्त किया कि उनके कारण ही आज हम घरों में सुरक्षित हैं।

कार्यवाहक प्रधानाचार्या डॉ सीमा कैंसल ने कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए उनको देश के प्रति और समर्पित होने के लिए कहा। सी.टी.ओ. डॉ॰ तृप्ति शर्मा ने बताया कि छात्रों को अपने राष्ट्र के प्रति जागरूक रहना चाहिये, जिसके लिये जरूरी है कि वे राष्ट्र संबंधी प्रत्येक अवधारणा को समझे और समय पड़ने पर देश के लिए एकत्र रहे। इस मौके पर कॉलेज के पूर्व छात्र जो सेना में अपनी भूमिका निभाते हुए शहीद हुए, उन्हें भी नमन किया गया। आज इस दिवस पर करीब 35 कैडेट्स मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस