Ambala News : कलाधारा ग्रुप और मलिक परिवार ने की खाद्य सामग्री वितरित

0
82
Ambala News : कलाधारा ग्रुप और मलिक परिवार ने की खाद्य सामग्री वितरित
Ambala News : कलाधारा ग्रुप और मलिक परिवार ने की खाद्य सामग्री वितरित

Ambala News | अंबाला। कलाधारा ग्रुप और अंबाला शहर के हैप्पी मलिक और उनके परिवार ने गरीब और जरूरतमंदों को भोजन और खाद्य सामग्रीवितरित की। सोमवार को हैप्पी मालिक और मेघा मलिक की पुत्री चार्वी मलिक का 18वा जन्मदिन मनाया गया। लेकिन इस बार उनके परिवार ने कुछ नए तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट किया। मलिक परिवार ने कलाधारा ग्रुप अंबाला के साथ मिलकर गरीबों और जरूरतमंदों के साथ अपनी खुशी जताई।

इस दौरान उन्होंने अंबाला शहर और अंबाला कैंट के स्लम एरिया में जाकर भोजन और खाद्य सामग्री जरूरतमंदों को बांटी। हैप्पी मलिक ने ग्रुप के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कलाधारा ग्रुप समाज की सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है इसके बारे में पता चला तो हमने भी इस राह पर चलने की कोशिश की।

Ambala News : कलाधारा ग्रुप और मलिक परिवार ने की खाद्य सामग्री वितरित

जिससे प्रेरित होकर इस बार हमने जरूरतमंदों के साथ अपनी खुशियां बांटी हैं। ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि वह आए दिन समाज की सेवा में कुछ ना कुछ कार्यक्रम करते ही रहते हैं जैसे भंडारों का आयोजन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कपड़ा आदि जरूरी सामान वितरित करना गरीब परिवार की छात्र-छात्राओं को पढ़ने में आसानी हो इसलिए उन्हें स्कूल फीस पाठ सामग्री यूनिफॉर्म आदि में सहायता करना।

उन्होंने कहा कि हमारा देश समाज तक हर सुविधा पहुंचना है जिसके लिए हम प्रयासरत हैं इस अवसर पर अभिषेक निगम, करन, मनीषा, वंदना,मानसी, नीरज, गुंजन, मनीष, शिवानी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अधीक्षक अभियंता यूएचबीवीएन कार्यालय बलदेव नगर में 6 अगस्त को किया जाएगा उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण