Ambala News : कबीर बना वॉइस ऑफ अंबाला

0
151
Ambala News : कबीर बना वॉइस ऑफ अंबाला
प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए।
  • ब्रह्मा कुमारीज ने आयोजित किया वॉइस ऑफ अंबाला कार्यक्रम

Ambala News | अंबाला। ब्रह्मा कुमारीज सुप्रीम लाइट हाउस जग्गी कालोनी ने आयोजित किया वॉइस ऑफ अंबाला, कबीर बना विजेता ब्रह्मा कुमारीज आश्रम, सुप्रीम लाइट हाउस, 214 – 215 जग्गी कॉलोनी, फेस – 2,जग्गी कॉलोनी, अंबाला शहर द्वारा आश्रम संचालिका राजयोगिनी बी के दिव्या दीदी जी के मार्गदर्शन में सभी अंबाला व अंबाला के आस पास के होनहार गीतकारों के लिए वॉइस ऑफ अंबाला सीजन 1 प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया जो भजन गायिकी पर आधारित रहा।

कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई भी शुल्क नहीं था। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

दिव्या दीदी ने कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है मंच पर न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तितत्व का भी विकास होता है।

संगीत परमात्मा की देन है : दिव्या दीदी

उन्होंने कहा संगीत परमात्मा देन है, आत्मा की आवाज है जो हमें परमात्मा से जोड़ देता है। इस प्रतियोगिता में अंबाला से अनेकों गायको ने आवेदन किया जिसमें से 70 प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया और 70 में से 27 फाइनल प्रतियोगिता के लिए चुने गए जो कि एक से बढ़कर एक गायक थे।

जज मंडल ने सबको सुनकर और सब की सहमति से कबीर को प्रथम स्थान के साथ वॉइस ऑफ अंबाला चुना। दीपांशी दूसरे और तीसरे स्थान पर राम कुमार जो की राजस्थान से इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए थे और अमन वर्मा रहे।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि अनुभव अग्रवाल ने सभी विजेताओं को बहुत सुंदर ट्रॉफी प्रदान की और सभी प्रतिभागियो को प्राइस और सर्टिफिकेट्स प्रदान किए। सह संचालिका बीके मीरा दीदी तथा सभी जजेस ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

अनुभव अग्रवाल ने कहा कि मुझे ब्रह्माकुमारी में आकर सदा आशीर्वाद और दुआएं प्राप्त हुई है और हम सभी परमपिता परमात्मा की संतान है। इस अवसर पर शहर की जानी मानी हस्तियां मौजूद रही। मंच संचालन बीके नेहा दीदी और बीके राजेश भाई, अरविंद भाई द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने की नागरिक अस्पताल में ब्रेड, दूध व फल की सेवा