Ambala News : बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए संयुक्त टीमों ने की मॉक ड्रिल

0
205
Ambala News : बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए संयुक्त टीमों ने की मॉक ड्रिल
Ambala News : बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए संयुक्त टीमों ने की मॉक ड्रिल
  • एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल की

Ambala News | अंबाला। बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने सैक्टर 10 अम्बाला शहर शहरी सम्पदा अधिकारी के पानी के टैंक में मॉक ड्रिल के माध्यम से बाढ़ के पानी से लोगों के बचाव कार्य का पूर्वाभ्यास किया।

इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार ने मॉक ड्रिल में की जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यों का जायजा लिया और कहा कि ऐसी आपदा में हमें घबराना नहीं चाहिए बल्कि संयम बरतते हुए हमारे आस पास यानि घरों पर जो सामान रहता है उसका प्रयोग करते हुए हम इस आपदा से कैसे बाहर आ सकते हैं उसका प्रयोग करना चाहिए।

मॉक ड्रिल के दौरान आपदा से निपटने की तैयारी की

मॉक ड्रिल के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जैसे लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग व बिजली निगम के साथ-साथ अन्य विभागों द्वारा सूचना मिलते ही जो गतिविधियां एवं कार्य किए जाते हैं उसका भी यहां मॉक ड्रिल करते हुए पूर्वाभ्यास किया गया।

मॉक ड्रिल को किए जाने मुख्य मकसद यह था कि ऐसी आपदा में हमें जो कार्य करने होते हुए उस बारे हमें सम्पूर्ण जानकारी हो। इस मौके पर आपदा आने पर बचाव कार्यों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का उन्होंने जायजा लिया।

Mock Drill

एनडीआरएफ इंस्पैक्टर अशोक कुमार ने रैसक्यू के दौरान इस्तेमाल होने वाले उपकरण हाईड्रोलिक जैक करवाईट टीप चैनसा, आरआरसा, चीपिंग हैमर, सैल्फ कन्टैन्ट ब्रीफिग आॅप्रेटर और डीप डाईविंग सैट के बारे में एसडीएम दर्शन कुमार को विस्तार से जानकारी दी और मॉक ड्रिल के दौरान बाढ़ ग्रस्त एरिया में लोगों के बचाव कार्य के लिए इस्तेमाल रबड़ बोर्ड, फ्लोरिंग डिवाईज, लाईफ जैकेट का इस्तेमाल करते हुए व घरों में उपलब्ध सामान टायर टयूब, कोल्ड्रींग की खाली बोतले, घी व तेल के खाली डिब्बों से लोगों के रैस्कयू का डैमो दिखाया गया।

डैमो के दौरान एनडीआरएफ की टीम के 25 मैम्बर जिसके कैप्टन लीडर इंस्पैक्टर अशोक कुमार व एसडीआरएफ की टीम के 8 मैम्बर जिनके टीम लीडर एएसआई संजीव, स्वास्थ्य विभाग से डा. एन.के. झा व उनकी टीम, रैडक्रास से डिस्ट्रीक ट्रेनिंग आफिसर अंजु कश्यप व उनकी टीम शामिल रही।

Ambala News : गवर्नमेंट स्कूल समलेहड़ी में मिशन बुनियाद तथा सुपर 100 खंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित