Ambala News : जेसीआई डायमंड वीक सेलिब्रेशन ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए

0
198
Ambala News : जेसीआई डायमंड वीक सेलिब्रेशन ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए
महिला पुलिस को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। जेसीआई डायमंड वीक सेलिब्रेशन के अंतर्गत जेसीआई फार्म आॅफ अंबाला इंडस्ट्री की तरफ से समाज के विभिन्न वर्गों में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी श्रृंखला में एक और बड़ा प्रोजेक्ट ” सैल्यूट टू साइलेंट स्टार्स” जो कि पहली बार किसी संस्था की तरफ से महिला सेल पुलिस स्टेशन अंबाला शहर में आयोजित किया गया।

इस के अंतर्गत एसएचओ सुरेखा और दविंदर कौर की मदद से विभाग की सभी महिला पुलिस कर्मियों को उनके समाज के प्रति योगदान और उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।जिस के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर जेसी अजय गंभीर जी और जेसी मोनिका विग रहीं। इसी श्रृंखला में एक और प्रोजेक्ट।

टॉक शो एंड कॉफी विद लेडी एसएचओ मिस सुरेखा (पीएसआई /एसएचओ) ” का भी सफल आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहीं जेसी पूजा पुरी और जेसी श्रुति गंभीर।

पूर्व चेपर्सन लेडी जेसी मोनिका विग ने लेडी एसएचओ से उनके जीवन के विभिन्न प्रश्न पूछे। जिस में उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया कैसे उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जब ग्रैजुएशन छोड़ने की नौबत आ गई थी, उन्होंने पिता की प्रेरणा से पीएचडी की बल्कि स्कॉलरशिप भी जीती।

सभी को महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। अपने जीवन की कठिनाइयों से कैसे उबारना चाहिए सभी को प्रेरित किया। पूर्व प्रधान मीडिया प्रभारी जैसी अश्विनी आहूजा ने बताया कि हमारा क्लब पिछले 41 वर्षों से इस तरह के सराहना कार्य करता आ रहा है और समाज में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को सेल्यूट टू साइलेंट वर्कर के रूप में सम्मानित किया जाता है|

जो हमारे देश के लिए दिन-रात सेवा करते हैं चेयरमैन जेसी विनय मेहता ने बताया इस तरह के प्रोजेक्ट हम समय समय पर करते रहते है, पहले नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट, लक्ष्मी देवी आर्या स्कूल में और आज यहां। एसएचओ सुरेखा ने जेसीआई फार्म आॅफ अंबाला इंडस्ट्री के सदस्यों का आभार जताया, कि पहली बार किसी संस्था ने ऐसा कार्यक्रम यहां आयोजित किया है ।

इस प्रोजेक्ट में जेसीआई के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,जिस मे आईपीपी रोहित सरीन, जेसीआई वीक कनवीनर जेसी अनुज धीर, चीफ गेस्ट रहे पूर्व जेसी प्रधान दिनेश आहूजा, सेक्रेटरी अर्शित मदान, लेडी जेसी चेयरपर्सन संजना सैनी, सेक्रेटरी अनु पृथी, पूर्व चेयरपर्सनस जेसी शालू डांग, जेसी पूजा पुरी व जेसी नीलू वासन, जेसी पूजा आहूजा, जेसी मोनिका मेहता, जेसी संजीव विग, जेसी अमित सैनी सभी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जिला अंबाला में सी-विजल ऐप पर अब तक 306 शिकायतें प्राप्त हुई, सभी शिकायतों का निपटान किया गया:डीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी को उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए किया सम्मानित