Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने तीज कार्यक्रम का किया आयोजन

0
96
Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने तीज कार्यक्रम का किया आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं।

Ambala News | अंबाला। जेसीआई अम्बाला की महिला टीम “जज्बा” ने महिला सदस्यों के लिए तीज पार्टी का आयोजन किया। फीनिक्स क्लब में हुए इस आयोजन “शाही तीज महफिल” में सभी महिला सदस्य शाही एवम सुरुचिपूर्ण परिधान पहनकर पहुँची। सभी महिला सदस्यों ने अलग-अलग गेम्स का आन्नद उठाया तथा सभी का गजरे एवम इत्र से स्वागत किया गया। महिला सदस्यों के लिए सेल्फी कॉर्नर भी बनाया गया तथा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिला सदस्यों को अलग-अलग टाइटल्स जैसे बेगम-ए-महफिल, शान-ए-महफिल, कोहेनूर-ए-महफिल, महफिल-ए-जान से नवाजा गया तथा सभी को सिलवर गिफ्ट भी दिए गए। इस आयोजन की मुख्य अतिथी चित्रा सरवारा तथा गेस्ट आॅफ आॅनर मनजीत सरगम चावला एवम जेसीआई इंडिया, जॉन-1 की डायरेक्टर जेसी सोनाली गोयल खास मेहमान रही। इस आयोजन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसरेट प्रेरणा जैन एवम जेसरेट छवी जोशी रही।

इस पूरे आयोजन के बाद जेसीआई अम्बाला की 8वीं जनरल बॉडी मीटींग का आयोजन किया गया, जिसमें आने वाले जेसीआई वीक के प्रोजेक्टस के बारे में बताया गया। जेसीआई वीक कन्वीनर जेसी लक्षित अग्रवाल एवम जेसीआई वीक को-आॅरडीनेटर जेसी नमन जैन ने जेसीआई वीक की टीमस का सभा को परिचय दिया। अगस्त माह में जिन महिला एवम पुरुष सदस्य तथा बच्चों का जन्मदिन रहे उनके लिए केक काटा गया तथा रिटर्न गिफ्ट दिए गए।

इस दौरान महिला टीम जज्बा की चेयरपरसन जेसी प्रियंका बहल, आईपीसीपी जेसरेट किट्टी गुप्ता, सचिव जेसरेट अश्मिता मित्तल, फर्सट लेडी जेसी गीतांजली जैन, क्रिएटिव हैड जेसरेट पूजा महेंदरु, पीआरओ जेसरेट प्रतयुष्ठी चावला, पूर्व चेयरपरसन जेसी मीनाक्षी गुप्ता, जेसरेट निधि जैन, जेसरेट निशि जेन, जेसी काजल मित्तल, जेजे चेयरपरसन जेजे नंदिता गोयल, जेसीआई अम्बाला के प्रधान जेसी रोहित जैन तथा सभी महिला एवम पुरुष सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : काउंसिल ऑफ सीनियर सिटीजन सोसाइटी की वार्षिक जनरल बैठक हुई