Ambala News | अंबाला । जेसीआई अम्बाला की महिला टीम “जज्बा” ने सेंटर्ल फिनिक्स कल्ब में डिस्क पार्टी “सायोनारा सॉयरी” का आयोजन किया। इस दौरान सभी के लिए फन गेम्स, डीजे मस्ती का आयोजन किया गया, जिसका सभी सदस्यों ने आन्नद उठाया। महिला टीम चेयरपरसन जेसी प्रियंका बहल ने सभा में मौजूद सभी सदस्यों का धन्यवाद किया जिन्होंने पूरा साल टीम का साथ दिया सभी प्रोजेक्टस को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया।
इस दौरान सभी प्रोजेक्टस के प्रोजेक्ट डायरेक्टरस ने भी चेयरपरसन का उत्साह पूर्वक धन्यवाद किया। 2024 की महिला टीम जज्बा द्वारा 2025 की महिला टीम चेयरपरसन जेसी सोनिया गोयल एवम टीम को सभी महिला सदस्यों से रू-ब-रू करवाया एवम नई टीम के साथ केक भी काटा गया।
इस दौरान जेसीआई अम्बाला की महिला टीम चेयरपरसन जेसी प्रियंका बहल, सचिव जेसरेट अश्मिता मित्तल, आईपीसीपी जेसरेट किट्टी गुप्ता, फर्सट लेडी जेसरेट गीतांजली जैन, पूर्व चेयरपरसन जेसरेट मीनाक्षी गुप्ता मौजूद रहे।
Ambala News : PKR Jain College Of Education में क्रिसमस पर्व पर प्रतियोगिता आयोजित