Ambala news : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने पीया बावरी-प्री करवा सेलिब्रेशन का किया आयोजन

0
7
AMBALA NEWS

Ambala news : अंबाला। जेसीआई अम्बाला की महिला टीम “जज्बा” ने “पीया बावरी-प्री करवा सेलिब्रेशन” का आयोजन में किया। इस आयोजन में सभी के लिए डीजे मस्ती एवम कई फन गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें चार टैग्स दिए गए तथा सबको रिटर्न गिफ्ट भी दिए गए। इस दौरान कैरेट लाइन द्वारा थीम तम्बोला भी खिलाई गई। सभी सदस्यों के लिए बहुत से लजीज व्यंजनों का भी आयोजन किया गया। करवाचौथ, जहाँ पत्नियाँ पति की लम्बी आयु के लिए व्रत करती है एवम दिन के अंत में उनका चेहरा देख कर ही व्रत खोलती हैं। इस आयोजन में भी महिलाओं ने अपने पति के साथ अपने संबंध को अलग अलग तरीके से बताया तथा यह बताया कि पति-पत्नी का संबंध किस तरह का होता है।

इस आयोजन की मुख्य अतिथी सी.ए. श्रीमती पारुल गाँधी एवम विशीष्ठ अतिथी श्रीमती पिंकी गुप्ता, आॅनर आर्या आर्ट स्टूडियो रही। इस दौरान जेसरेट आँच  अग्रवाल को “करवा क्वीन”, जेसरेट निशी जैन को “देसी गर्ल”, जेसरेट निधी जैन को “पीया बावरी” तथा जेसरेट काजल मित्तल को “अलबेली” के खिताब से नवाजा गया तथा सभी खिताब विजेताओं को सिलवर गिफट भी दिए गए। इस आयोजन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी रीया अग्रवाल एवम जेसरेट भारती गोयल रही। इस दौरान जेसीआई अम्बाला की महिला टीम चेयरपरसन जेसी प्रियंका बहल, सचिव जेसरेट अश्मिता मित्तल, क्रिएटिव हैड जेसरेट पूजा महेंदरु, महिला पीआरओ जेसरेट प्रतयुष्ठी चावला, आईपीसीपी जेसी किट्टी गुप्ता, फर्सट लेडी जेसी गीतांजली जैन, जेसीआई अम्बाला के प्रधान जेसी रोहित जैन, सचिव जेसी विभु अरोड़ा, उप-प्रधान जेसी साहिल बहल, जेसी अंतेश मित्तल तथा सभी महिला सदस्य उपस्थित रहे।