Ambala News : जेसीआई अंबाला सात दिवसीय मेगा पीआर प्रोजेक्टस 1 सितंबर से मनाएगा

0
150
Ambala News : जेसीआई अंबाला सात दिवसीय मेगा पीआर प्रोजेक्टस 1 सितंबर से मनाएगा
जानकारी देते जेसीआई के पदाधिकारी।

Ambala News | अंबाला। हर साल की भांति इस साल भी जेसीआई अम्बाला सात दिवसीय मेगा पीआर प्रोजेक्टस जिसे सप्ताह भी कहा जाता है वह मनाने जा रहा है। जेसीआई अम्बाला के 47 साल के इतिहास में जेसीआई अम्बाला समाज के लिए कुछ ना कुछ नया करता है। इस साल भी जेसीआई अम्बाला के 47वें प्रधान जेसी रोहित जैन के मार्ग दर्शन में जेसीआई अम्बाला सात दिवसीय मेगा पीआर प्रोजेक्टस करेगा।

इन 7 दिनों में साथ अलग-अलग प्रोजेक्ट किए जाते हैं जिन में मैनेजमेंट, ट्रेनिंग, बिजनेस, ग्रोथ एंड डेवलपमेंट, प्रमोशंस एवम सामुदायिक विकास के अंतर्गत अलग-अलग प्रोजेक्ट किए जाते हैं तथा सातवें दिन इन सभी प्रोजेक्ट्स की सफलता के लिए ग्रेट डे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष होने वाले जेसीआई सप्ताह को “डायमंड जुबली सेलिब्रेशन” का नाम दिया गया है क्योंकि इस वर्ष जेसीआई इंडिया को बने 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

जानकारी को सांझा करने के लिए जेसीआई अम्बाला ने सेंट्रल फिनिक्स क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रधान रोहित जैन ने बताया कि इस साल जेसीआई अम्बाला सात प्रोजेक्ट करने जा रहा है। पहला प्रोजेक्ट 1 सितंबर को एसडी कॉलेज में हेल्थ चेकअप कैंप होगा जो की फॉर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के साथ मिलकर किया जाएगा, जिस का लोग फ्री में लाभ उठा सकते हैं।

इस हेल्थ चेकअप के दौरान लोगों के लिए हृदय रोग विशेषज्ञ दिमाग एवं रीड की हड्डी रोग विशेषज्ञ, यूरोलोजिस्ट, स्पोर्टस मैडीसन स्पैशलिस्ट, त्वचा रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, आंख रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडीसन स्पैशलिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ, कान-नाक-गले के रोग एवं कैसर विशेषज्ञ, डायटीशियन, किडनी एवं लिवर रोग विशेषज्ञ फ्री में अपनी सेवाएँ देंगे। दूसरे प्रोजेक्ट के अंतर्गत 3 सितंबर को साज मेकओवर एवम सेलून में ट्रेनिंग सेमिनार किया जाएगा जिसमें महिलाओं को मेकअप के बारे में सिखाया जाएगा।

यह ट्रेनिंग सेमिनार जेसीआई अम्बाला की महिला टीम द्वारा किया जाएगा जिसकी ट्रेनर सिमरन चड्डा होंगी। तीसरे प्रोजेक्ट के अंतर्गत 8 सितंबर को एसडी विद्या पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिन रात्री क्रिकेट मैच खिलाया जाएगा। चौथा प्रोजेक्ट 9 सितंबर को एसडी कॉलेज में किया जाएगा जिसमें सीपीआर ट्रेंनिंग के बारे में बताया जाएगा। आज के दौर में हर उम्र के लोगों को हृदय हार्ट अटैक आता है।

इस रिस्क को कम करने के लिए या समय पड़ने पर जरूरतमंद को जरूरी सेवा देने के लिए सीपीआर दिया जाता है ताकि समय रहते व्यक्ति को बचाया जा सके। इसके लिए यह ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें सिखाया जाएगा की सीपीआर कैसे देनी है। पांचवाँ प्रोजेक्ट 10 सितम्बर को किया जाएगा जिसके अंतर्गत जेसीआई चौंक पर भंडारा लगाया जाएगा तथा आर्य गर्लस हाई स्कूल में जरूरतमंद बच्चों की फीस दी जाएगी।

11 सितंबर को छठे प्रोजेक्ट में स्वतंत्र गैस सर्विस के गोदाम में लगभग 10 पौधे लगाए जाएँगे। 14 सितंबर को जेसीआई सप्ताह का सातवां एवम आखिरी प्रोजेक्ट जो की ग्रेट डे है वह डीवंश मे “डायमंड जुबली सेलिब्रेशन” के नाम से मनाया जाएगा। इस दौरान जेसीआई अम्बाला के प्रधान जेसी रोहित जैन, सचिव जेसी विभु अरोड़ा, जेसीआई वीक कन्वीनर जेसी लक्षित अग्रवाल, जेसीआई वीक को-आर्डिनेटर जेसी नमन जैन, डायरेक्टर प्रमोशंस जेसी आदित्य वर्मा, डायरेक्टर पीआरओ जैसी प्रियांकुश शर्मा, जेसी अंतेश मित्तल, जेसी आतिश महाजन, लेडी जेसी चेयरपरसन जेसी प्रियंका बहल, फरासट लेडी जेसी गीतांजली जैन आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : गणेश मंदिर गणेश विहार में जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने 15 दिवसीय संस्कृति पखवाड़े के समापन पर की गोग्रास सेवा व हवन

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हुआ पूरा

यह भी पढ़ें : Ambala News : चुनाव गतिविधियों की अनुमति के लिए सुविधा एप का फायदा उठाएं कैंडिडेट : उपायुक्त पार्थ गुप्ता