Ambala News | अंबाला। जेसीआई अंबाला ने जेसीआई वीक के पाँचवें प्रोजेक्ट वृक्षारोपण का आयोजन किया। इस दौरान जेसीआई अम्बाला ने स्वतंत्र गैस सर्विस के गोदाम में लगभग 100 पौधे लगाए एवम सदस्यों में भी बाँटे। इस दौरान आस पास के क्षेत्र की साफ सफाई भी की गई।

प्रधान जेसी रोहित जैन ने बताया कि जिस तरीके से पेड़ों की कटाई हो रही है उसे आने वाले समय में स्वच्छ हवा नहीं मिलेगी और हम यह आज के समय में देख सकते हैं। वृक्षों की कटाई के कारण मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए जेसीआई अम्बाला ने यह प्रोजेक्ट किया है। जेसीआई अम्बाला समय-समय पर अलग-अलग जगह वृक्षारोपण करती रहती है तथा आने वाले समय में वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्षरोपड़ जरूरी भी है।

इसलिए सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि पौधे लगाए क्योंकि जिस तरह से वन कटाव हो रहा है, उससे ज्यादा मात्रा में हमें पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है। इस प्रोजेक्ट के मुख्य अतिथि जेसीआई अम्बाला के पूर्व प्रधान जेसी अंशुम जिंदल जी रहे। पूर्व प्रधान जेसी अंशुम जिंदल ने जेसीआई अम्बाला की पूरी टीम को इस जेसीआई वीक के लिए शुभकामनाएं दी तथा अच्छे भविष्य के लिए प्रोतसाहित किया तथा बताया कि जैसे जेसीआई अम्बाला का पौधा जो 47 साल पहले लगाया गया था, वह आज एक बड़ा वृक्ष बन कर फल-फूल रहा है वैसे ही हमें पेड़-पौधे एवम वृक्ष लगाने चाहिए ताकि आने वाले समय में सभी इनका फायदा ले सकें।

जेसीआई वीक कनवीनर जेसी लक्षित अग्रवाल एवम जेसीआई वीक कॉ-ओरडीनेटर जेसी नमन जैन की मार्गदर्शन में हो रहे जेसीआई वीक के इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन जेसी साहिल बहल रहे तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी शार्दुल जैन, जेसी विनय गोयल, जेसी रोहन खन्ना तथा जेसी आदित्य वर्मा रहे। इस प्रोजेक्ट के दौरान जेसीआई अम्बाला के प्रधान जेसी रोहित जैन, सचिव जेसी विभु अरोड़ा, जेसी अचिन जैन, जेसी चेतन्य महेन्दरु, जेसी विपिन शर्मा, जेसी अंतेश मित्तल, जेसी प्रियांकुश शर्आ, जेसी अचिन जैन महिला टीम जज्बा एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : फारुखा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नेशन बिल्डर अवॉर्ड का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : केपीएके महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सीआरसी अंडर-11 वर्ग खेलों में लहराया परचम

यह भी पढ़ें : Ambala News : 13 से 15 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा श्रीचन्द महाराज जी का जन्मदिवस

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी कॉलेज में विद्यार्थियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली कानूनी सहायता के बारे जानकारी दी