Ambala News | अंबाला। जेसीआई अम्बाला ने जेसीआई वीक के अपने दूसरे प्रोजेक्ट सेल्फ मेकअप वर्कशॉप साज मेकओवर एंड सेलॉन में लगाया। यह पूरा प्रोजेक्ट जेसीआई अंबाला की महिला टीम द्वारा संचालित किया गया। इस वर्कशॉप में बताया गया कि महिलाएं कैसे अपनी त्वचा को हानिकारक केमिकल से बचा सकती हैं तथा यह भी बताया गया कि कम से कम मेकअप में भी कैसे अच्छा दिखा जा सकता है।

इस प्रोजेक्ट में यह भी बताया गया कि मेकअप किट को इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है ताकि मेकअप सही तरीके से हो। इस दौरान मेकअप से जुड़ी अन्य कई चीजें बताई गई। इस वर्कशॉप की ट्रेनर जेसरेट सिमरन चढ्ढा रही।

इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य यह भी है कि लोगों को यह बताया जाए कि महिलाएं भी पुरुषों के बराबर घर संभालने में कार्यरत है। एक पुरुष समाज एवम घर के लिए जितना कार्य करता है महिलाएं भी उतना बढ़ चढ़कर कार्य करती हैं तथा महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से काम नहीं है।

इस दौरान जेसीआई अम्बाला महिला टीम की चेयरपर्सन जेसी प्रियंका बहल, सचिव जेसी अश्मिता मित्तल, फर्स्ट लेडी जेसी गीतांजली जैन, आईपीसीपी जेसरेट किट्टी गुप्ता, जेसी रीया अग्रवाल, जेसी पूजा महेंदरु, जेसरेट आँचल अग्रवाल एवम बाकी महिला सदस्य उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में व्याख्यान का किया आयोजन