Ambala News | अंबाला। अम्बाला शहर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार विशेष उत्साह से मनाया गया । स्कूल के प्रांगण में फैली खुशबू और हवाए जहाँ एक ओर वातावरण की पवित्रता का एहसास दिला रही थी , वही स्कूल प्रांगण में अठखेलियाँ करते बाल – गोपाल व कृष्ण -राधा का रूप धरे मनमोहक बच्चे इस वातावरण को और भी आकर्षक बना रहे थे।  कार्यक्रम का प्रारम्भ डायरैक्टर मैम श्रीमती किरण बैनर्जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।

इसके पश्चात डायरैक्टर मैम के सम्मान मे स्वागतम गीत गाया गया तत्पश्चात् कई रंगारंग कार्यक्रम जैसे कृष्ण जन्म नाटिका, भगवान श्रीकृष्ण की आरती तथा समूह गीत द्वारा श्रीकृष्ण की लीलाओं को प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का अंत बड़े ही आकर्षक रूप में मटकी फोड़कर किया गया ।

विद्यालय की इस पावन छटा ने अनायास ही सबको वृंदावन की कुंज गलियों में पहुँचा दिया। विद्यालय की डायरैक्टर किरण बनर्जी , डिप्टी डायरैक्टर आशिमा किरण बनर्जी, सीनियर मैनेजर अभिजीत, प्रिंसीपल भावना छिब्बर ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दी तथा इसके साथ ही कृष्ण जी की तरह सच्चे व नेक बनकर कर्म के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए हर तरफ प्यार को फैलाने व  बाँटने का संदेश दिया क्योंकि प्यार ईश्वर का दिया हुआ वह खूबसूरत तोहफा है जो बाँटने से और बढ़ता जाता है ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित