Ambala News : एसडी गर्ल्स हाई स्कूल तोपखाना में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई

0
117
Ambala News : एसडी गर्ल्स हाई स्कूल तोपखाना में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई
जन्माष्टमी पर विभिन्न वेशभूषा में सजे बच्चे।

Ambala News | अंबाला। एस डी गर्ल्स हाई स्कूल तोपखाना बाजार में आज जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही  हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव का आयोजन येलो  हाउस इंचार्ज मिस बरखा, प्रियंका, परमजीत, नीलम, मानसी, सीमा के द्वारा करवाया गया।इस जन्माष्टमी के उत्सव के दौरान बच्चों ने बेहद ही सुंदर झांकियां बनाई ।जिसमें येलो हाउस ने कृष्ण रासलीला की झांकी, रेड हाउस ने गोवर्धन पर्वत  झांकी और  ब्लू हाउस ने कृष्ण जन्म लीला की झांकी बेहद ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।

इस उत्सव के दौरान रंगोली और थाली सजा का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से लेकर नवमी तक के विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। जिसमें  विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न तरह की थालियां तथा भिन्न तरह के रंगोली  बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया ।

साथ ही कक्षा पहले से लेकर आठवीं तक सुंदर झांकियां का आयोजन कक्षा वर कराया गया। जिसमें  सभी कक्षाओं में बहुत ही सुंदर झांकी का प्रदर्शन किया।  भारत विकास परिषद के सदस्य  बृजेश वर्मा अध्यक्ष ,नरेश मुदगल सचिव ,विशाल बजाज उपाध्यक्ष पर्यावरण एवं प्रकल्प प्रभारी ,एडवोकेट जगदीश कुमार  उपाध्यक्ष, जसविंदर कौर और हेमलता  भी इसमें उपस्थित रहे ।स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति नरुला  ने जन्माष्टमी के हमारे जीवन में महत्व को  समझाया और सभी बच्चो को त्यौहार की  शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंवि 2 में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया