Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी

0
144
Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी
बच्चों के साथ स्टाफ।

Ambala News | अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के आरंभ  में  स्कूल प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने बच्चों के साथ मिलकर लड्डू गोपाल को झूला झुलाया, उन्हें भोग लगाया तथा आरती की । तत्पश्चात मिडिल विंग  के विद्यार्थियों द्वारा  रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

कक्षा आठवीं की छात्रा वृंदा ने जन्माष्टमी के पवित्र पर्व की गरिमा बताते हुए भाषण दिया। छात्र विशेष द्वारा सुरीले भजन की प्रस्तुति की गई और भव्या द्वारा एक सुंदर कविता का वाचन किया गया । विजडम सदन के छात्रों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के समय की घटना, कालिया नाग मर्दन , कृष्ण सुदामा मिलन की झाँकियाँ  प्रस्तुत की गई और मनमोहक नृत्य किया गया। छात्राओं द्वारा नटखट माखन चोर रूप को सुंदर नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया।।

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की उद्घोष से जूनियर विंग के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।  कृष्ण ,राधा और गोपियों की वेशभूषा में कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चे बहुत सूंदर लग रहे थे।  कक्षा चौथी व पांचवी के बच्चों ने, नृत्य नाटिका द्वारा कृष्ण लीला दिखाई जो की हैरान कर देने वाली थी। हरे कृष्ण के जय घोष से प्रांगण गूंज उठा।  नर्सरी विंग  के नन्हे नन्हे बच्चे बाल गोपाल कृष्ण बनकर आए और लड़कियां राधा बनकर आई जो बहुत सुंदर लग रहे थे।

बच्चों को बताया गया कि जन्माष्टमी श्री कृष्ण के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन मथुरा वृंदावन में बहुत रौनक होती है और देश के हर कोने में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है।  इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने बालकृष्ण के  गानों पर अति सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।  बच्चों ने छोटी-छोटी गईया भजन सुना कर सबको मंत्र मुग्ध किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : मुरलीधर डीएवी स्कूल में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई

यह भी पढ़ें : Ambala News : सोहन लाल डीएवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी मनाई