Ambala News : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई

0
118
Ambala News : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई
जन्माष्टमी पर विभिन्न वेशभूषा में सजे बच्चे।

Ambala News | अंबाला। सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल शेरगढ़ साहा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधकाी विजय गोयल ने सभी विद्यार्थियों को कृष्ण जन्म उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू सुखीजा ने सभी विद्यार्थियों को कृष्ण जन्म के महत्व के विशेष बताया।

बलवाड़ी के विद्यार्थियों एवं कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने सभी के समक्ष नृत्य के द्वारा कृष्ण रासलीला का प्रस्तुतीकरण किया। कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने कृष्ण जन्म को एक नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया,जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने चित्रकला के द्वारा बांसुरी को सुसज्जित किया गया।

इसी के साथ कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने मटकियों पर अपनी कला तथा कृष्ण जन्माष्टमी पर हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ. मोनिका गुलाटी ने सभी विद्यार्थियों को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी गर्ल्स हाई स्कूल तोपखाना में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई