Ambala News | अंबाला। अम्बाला शहर स्थित एस ए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल में दिनांक 20 जुलाई, 2024 (शनिवार) को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। अलंकरण समारोह का शुभारंभ नवकार मंत्र व सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर  किया गया। प्रधानाचार्या डा. रूचिका भूटानी जी ने समारोह को संबोधित किया और कहा जिस तरह देश का संचालन संसद द्वारा किया जाता है उसी तरह विद्यालय को संचालित करने के लिए असेंबली की जरूरत पड़ती है, इस अवसर पर  काउंसिल के सभी सदस्यों को सैशे पहनाकर और फ्लैग देकर अलंकृत भी किया गया। छात्र परिषद द्वारा हाथ में ध्वज लेकर मार्च पास्ट किया गया।

हाथ में ध्वज लेकर चल रहे मार्च पास्ट में शामिल छात्र-छात्राओं ने मन मोह लिया। सीनियर वर्ग में विद्यालय की दसवीं कक्षा की हैड गर्ल के रूप में रिद्धि और हैड बॉय के रूप में मास्टर प्रभजोत सिंह  का चयन किया गया और इसके साथ ही जूनियर वर्ग में हैड बॉय के रूप में प्रतीक बजाज और हैड गर्ल के रूप में गरिमा का चयन किया गया। अपने-अपने सदन के ध्वज के साथ अर्द्धवृत्ताकार घेरे में खड़े सदन के कप्तान, उपकप्तान, परफेकट, एवं अन्य सदस्य अत्यंत मनमोहक लग रहे थे। क्रीडा कप्तान, उपकप्तान, अनुशासन कप्तान,  सभी को सैशे प्रदान किए गए। काउंसिल के सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण भी की।

अलंकरण समारोह उस भरोसे और विश्वास को दशार्ता है जो स्कूल नए निवेशित पदाधिकारियों में प्रदान करता है। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित चुने गए विद्यार्थियों ने स्कूल की बेहतरी के लिए ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्या ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि संघर्ष का रास्ता कठिन है लेकिन इसी राह पर चलते हुए हम अपने  व्यक्तित्व को निखारते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कर्तव्य निर्वहन तथा शैक्षिक लगन के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मूल्यों को कायम रखने का भी आह्वान किया। उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि स्थिति के साथ खुद के प्रति जिम्मेदारी आती है उन्हें स्कूल और साथियों और संघर्षों से ऊंचाई हासिल करने में मदद मिलती है।

स्कूल में आए अभिभावकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया जिससे वह राष्ट्र के उत्तम नागरिक बन सकें और कहा समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिएं। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या के मार्गदर्शन में किया गया। इसी तरह प्रधानाचार्या डॉ. रुचिका भूटानी के भाषण एवं राष्ट्रगान के साथ यह समारोह संपन्न हुआ । प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की और उन्हें बधाई दी। स्कूल की प्रबंधक समिति के सदस्य अंशुल जैन, पीयूष जैन ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व जीवन में आगे बढ़ने के लिए संदेश दिया। प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल  स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : Pinjore News : पिंजौर के सीताराम मंदिर में 21 जुलाई को लगेगा निशुल्क मेडिकल कैंप, सांसद कार्तिकेय शर्मा करेंगे कैंप का उद्घाटन