Ambala News | अंबाला। एस. ए.जैन सीनियर मॉडल स्कूल में छात्रों को सम्मानित करने के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र परिषद के नवनिर्वाचित 30 सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे सब अपने निर्धारित कर्तव्यों को पूर्ण रुप से सत्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे।

यह समय सभी निर्वाचित सदस्यों के लिए बड़े गर्व का होता है ।नव चयनित हेड बॉय आयुष, हेड गर्ल मुहिका जैन, डेप्युटी हेड बॉय आर्यन, डेप्युटी हेड गर्ल प्रतिष्ठा ,स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय गुरनूर सिंह,स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल निष्ठा, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर बॉय जसकरण , स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर , महावीर सदन की कैप्टन जसदीप कौर , वाइस कैप्टन अंश गुप्ता, कोऑर्डिनेटर कामिया, आत्मानंद सदन की कैप्टन चेतना, वाइस कैप्टन चाहत नागपाल, कोऑर्डिनेटर अकांक्षा , वल्लभ सदन की कैप्टन नंदिनी,, वाइस कैप्टन यत्ना, कोऑर्डिनेटर भूमि, मृगावती सदन का कैप्टन ध्रुव, वाइस कैप्टन तान्या, कोऑर्डिनेटर सोनाक्षी , डिसिप्लिन इंचार्ज गर्ल भव्या पूरी , बॉय रेहांश, , क्लीनलीनेस इंचार्ज गोरांगी, इशिता ,कल्चरल प्रीफेक्ट हेजल, रौनिका, लिट्रेरी प्रीफेक्ट अनमोलप्रीत और वृंदा । स्कूल एंबेसडर बॉय ऋषभ ,गर्ल आंचल ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी से निभाने का आश्वासन दिया।

स्कूल की प्राचार्या डॉ रेनू गहलावत ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि संघर्ष का रास्ता बहुत ही कठिन होता है , लेकिन हम अनुशासन और कर्त्तव्य निष्ठा से अपने इस रास्ते को सरल और अपने व्यक्तित्व को निखारते हैं। उन्होंने छात्रों के अभिभावकों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया और उनके द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सभी अभिभावक बहुत खुश हुए। स्कूल की प्रबंधक समिति के प्रधान अनिल जैन, चेयरमैन मनदीप जैन, सचिव डॉ विनीत जैन, मैनेजर पीयूष जैन, कोषाध्यक्ष ऋषभ जैन एवम प्राचार्या डॉ रेनू गहलावत ने बच्चों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाड़ा में महर्षि सुश्रुत जयंती मनाई

यह भी पढ़ें : Ambala News : जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने वृद्धाश्रम में व्हीलचेयर ओर वॉकर दान किया

यह भी पढ़ें : Aligarh News : एएमयू में हिंदू, जैन और बौद्ध शोध अध्ययन के लिए केंद्र स्थापित होने चाहिए- प्रो जसीम मोहम्मद

यह भी पढ़ें : Lucknow News : लखनऊ के सिख समाज की एकजुटता से गदगद शिरोमणि अकाली दल के महासचिव, समाज के साथ खड़े होने का दिया आश्वासन

यह भी पढ़ें : Haryana State Level Chess Championship : गुरुग्राम के खिलाड़ियों का रहा हरियाणा शतरंज चैंपियनशिप में दबदबा

यह भी पढ़ें : UP News : कार्बन क्रेडिट के जरिए किसानों की आय बढ़ाएगी योगी सरकार, पहले चरण में वितरित होंगे 202 करोड़