Ambala News : पीकेआर जैन गर्ल्स स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अलंकरण समारोह आयोजित

0
188
Ambala News : पीकेआर जैन गर्ल्स स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अलंकरण समारोह आयोजित
बच्चों को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। पी.के.आर. जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  अलंकरण समारोह तथा  पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ’कार्यक्रम की शुरूआत  महामन्त्र नवकार के पाठ व दीप प्रज्ज्वलन से की गई। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजीव जैन ,मैनेजर गौरव जैन, कन्वीनर मनीष जैन ने सत्र 2023-2024 में स्कूल व बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले  विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया। जिसमे 97.6% अंक प्राप्त करने वाली  छात्रा अनामिका पुत्री जगतार सिंह को 22,820 रुपए का स्कॉलरशिप तथा लगभग 9 छात्राओ को 7200 रुपए प्रति छात्र  और 17 छात्राओ  को 4800 रुपए प्रति छात्र का स्कॉलरशिप  देते हुए  प्रोत्साहित किया गया।

अलंकरण समारोह के अंतर्गत विद्यालय की काउंसिल बॉडी का चुनाव करते हुए  प्रधानाचार्या  डॉ सुनीता शर्मा , स्कूल मैनेजमेंट  कमेटी के  सचिव संजीव जैन ,कन्वीनर मनीष जैन, मैनेजर गौरव जैन द्वारा  विद्यालय की हेड गर्ल के रूप मे  कमलप्रीत और डिप्टी हेड गर्ल के रूप में प्रांजल  को अलंकृत किया गया।  इसी कड़ी में जूनियर विंग से  सुखप्रीत सिंह का हेड बॉय व  सिमर  का हेड गर्ल  के रूप में चुनाव किया गया। विद्यालय के सभी हाउसेस (कांशी,पद्म,वीर,सुदर्शन) के कैप्टन और वाइस कैप्टन का भी चुनाव किया गया।

इनके अतिरिक्त कक्षा पहली से बारहवीं  के  लगभग 17  प्रीफैक्टस का चुनाव भी किया गया । विद्यालय की एनवायरनमेंट कैप्टन के रूप  में तनुषी, डिसिप्लिन इंचार्ज के रूप में तमन्ना  तथा स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में पल्लवी शर्मा को मनोनीत किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा ने चयनित काउंसिल बाडी को अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान  धर्मपाल जैन, उपप्रधान संजय जैन (शंटी), सचिव  संजीव जैन, उप सचिव  आशीष जैन, कैशियर पंकज जैन, मैनेजर गौरव जैन, कन्वीनर मनीष जैन को कन्वीनर मनीष जैन ,सदस्य वासु जैन, सदस्य नितिन जैन अन्य  सदस्यों ने संयुक्त रूप से  बच्चों को अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या  अनीता शर्मा ने सभी माननीय सदस्यों का धन्यवाद करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना  की तथा उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : रणधीर सिंह बने भाजपा नारायणगढ़ मंडल के मंडल अध्यक्ष

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में पिंक डे मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : इंटैक अंबाला ने मैगा नैशनल हैरिटेज क्विज कंडक्ट किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल में सेमिनार आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित

यह भी पढ़ें : Pinjore News : पिंजौर के सीताराम मंदिर में 21 जुलाई को लगेगा निशुल्क मेडिकल कैंप, सांसद कार्तिकेय शर्मा करेंगे कैंप का उद्घाटन