Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में ‘साक्षात्कार : एक मॉक एक्टिविटी’ का आयोजन

0
136
Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में ‘साक्षात्कार : एक मॉक एक्टिविटी’ का आयोजन
Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में ‘साक्षात्कार : एक मॉक एक्टिविटी’ का आयोजन

Ambala News | अंबाला। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबाला छावनी में कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए “साक्षात्कार: एक मॉक एक्टिविटी” कराई गई । इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ड्राइव में होने वाले साक्षात्कार का एक आभासी वातावरण प्रदान करना तथा उसके लिए तैयार करना था ।

इंटरव्यू पैनल में डॉ. नायब सिंह, प्रो गुरविंदर सिंह, डॉ. आशीष जोली, डॉ. रवि कांत व डॉ. सर्वजीत कौर रहे। इसमें कम्प्यूटर साइंस विभाग से चयनित चौबीस छात्रों ने साक्षत्कार दिया। जिसमें प्रथम स्थान बीसीए अंतिम वर्ष की पायल कुमारी ने द्वितीय स्थान बीसीए अंतिम वर्ष की कशिश व बीएससी के अरमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज प्राचार्य संजय शर्मा व उपप्राचार्य डॉ. देस राज बाजवा ने विभागाध्यक्ष डॉ आशीष जोली, एक्टिविटी कनवीनर प्रो. अशोक काजल, को-आर्डिनेटर प्रो. मनीषा, संयोजक प्रो. कर्मजीत, प्रो. डिंपल को इस एक्टिविटी के सफल आयोजन पर बधाई दी तथा विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। स्टूडेंट को-आॅर्डिनेटर की भूमिका बीसीए के श्रेय व अभिषेक ने निभाई।

यह भी पढ़ें : Ambala News : उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा