(Ambala News) अंबाला। श्री आत्मानंद जैन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एआईएमटी) ने 30 अगस्त, 2024 (शुक्रवार) को एक “इंटर्नशिप सेमिनार” का आयोजन किया। एआईएमटी की निदेशिका डॉ. चेष्टा कश्यप ने पारंपरिक रूप से अतिथि डॉ. अरुण जोशी (पूर्व उप निदेशक उच्च शिक्षा) और इंदु अग्रवाल (सीईओ टैलेंट ग्रो ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, चंडीगढ़) का स्वागत किया। सत्र का उद्देश्य उद्योग की अपेक्षाओं के बारे में अंतर्दृष्टि प्रदान करना, छात्रों के रोजगार कौशल को बढ़ाना और करियर योजना पर मार्गदर्शन प्रदान करना था।
कार्यक्रम के वक्ता डॉ. अरुण जोशी और श्रीमती इंदु अग्रवाल ने छात्रों को उद्योग की जरूरतों और नौकरी बाजार की तैयारी के बारे में बताया। यह एक इंटरैक्टिव और ज्ञानवर्धक सत्र था। कंप्यूटर और प्रबंधन दोनों विभागों के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। निदेशिका डॉ. चेष्टा कश्यप पूरे एआईएमटी परिवार की ओर से अतिथि डॉ. अरुण जोशी और इंदु अग्रवाल के सत्र और उनके बहुमूल्य समय के लिए योगदान के प्रयासों की अत्यधिक सराहना करती हैं। इस कार्यक्रम के लिए प्रधान-राजिंदर कुमार जैन, उपाध्यक्ष- दीपक जैन, सचिव- हितेश जैन, वित्त सचिव- सूर्यकांत जैन, संयुक्त सचिव- राजीव जैन ने भी अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा एआईएमटियंस की सराहना की।