आज समाज डिजिटल, Ambala News:
केंद्रयी विद्यालय नंबर 3 अंबाला में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य अमित नाथ ने इसका नेतृत्व किया। ये आयोजन प्रात:कालीन सभा में हुआ। योग दिवस समारोह की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्या नीति शर्मा ने की।

योग के बाद बच्चों को दिलाया संकल्प

International Yoga Day in Ambala

इस मौके पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने नव ऊर्जा के साथ इसमें भाग लिया। इस अवसर पर सबसे पहले कुमारी माफिका और श्रुति की ओरसे योग की पृष्ठभूमि बनाई और इसके महत्त्व पर विस्तार से चर्चा की। योग शिक्षिका मुस्कान ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि संचालन और घुटना संचालन जैसी कई महत्वपूर्ण योग क्रियाएं कराई।

इसके साथ-साथ उन्होने ताड़ासन, वृक्षासन और त्रिकोणासन भी कराए। योगासन, भ्रामरी प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया। योग दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों की ओर से योग आधारित नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इस योग दिवस को सार्थक करने के उद्देश्य से सभी छात्रों और शिक्षकों को योग संकल्प भी कराया गया।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन