Ambala News | अंबाला । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबाला छावनी में महिला सशक्तिकरण सेल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया । यह आयोजन कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) देसराज बाजवा के सानिध्य से हुआ।

इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया जिसमें कॉलेज प्राचार्य डॉ देसराज बाजवा व विभागाध्यक्ष डॉ अंजू जगपाल ने मुख्य वक्ता डॉ सोनिका सेठी जी को सम्मानित किया । कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा माहवारी स्वच्छता पर नाटकीय प्रस्तुति से हुआ।

वूमेन सेल द्वारा कॉलेज की सभी महिला कर्मचारियों के लिए मोटिवेशनल मूवी व रेफ्रेशमेन्ट का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर देसराज बाजवा जी व कॉलेज काउंसिल द्वारा सभी महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

प्राचार्य ने महिलाओं की सशक्त भूमिका की प्रशंसा करते हुये कहा कि महिलाएं अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान कर सकती हैं, जिससे परिवार और समुदाय का विकास होता है। कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन में डॉ शगुन आहूजा, डॉ अलका, डॉ अंजू जगपाल, डॉ राम कुमार , डॉ अजय चौहान, डॉ नायब सिंह व वूमेन सेल के सभी सदस्यों विशेष योगदान रहा।

Ambala News : एसडी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर अतिथि व्याख्यान का सफल आयोजन