Ambala News | अंबाला । सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य औरतों के सशक्तिकरण पर बल देना था ।
आज के वूमेन एंपावरमेंट दिवस के मुख्य अतिथि कंचन मैनी तथा गेस्ट आॅफ आॅनर्स सुनीता शर्मा रहे। आए हुए मुख्य अतिथि का स्वागत गर्ल्स बैंड द्वारा बहुत ही धूमधाम से किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुखजिंदर कौर कीथ तथा उप प्रधानाचार्य रीटा शर्मा द्वारा आए हुए चीफ गेस्ट और गेस्ट आॅफ आॅनर्स को पुष्पगुच्छ देखकर सम्मानित किया गया । मंच का संचालन ज्योति शर्मा तथा मैडम खुशबू द्वारा किया गया। इस दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की मदर्स को आमंत्रित किया गया ।
बच्चों ने महिला सशक्तिकरण दिवस पर ग्रीटिंग कार्ड बनाए
बच्चों द्वारा माताओं के लिए महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष में ग्रीटिंग कार्ड बनाए गए और मदर को दिए गए सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात उन्हें जलपान करवाया गया। बच्चों ने इस दिवस पर नृत्य, भाषण गान एवं कराटे आदि गतिविधियों द्वारा इस दिवस की महत्वता को बताया ।
बच्चों की मदर्स के लिए बहुत ही सुंदर गेम्स रखी गईं। आए हुए अतिथिगण ने आयोजित किए हुए कार्यक्रम एवं गेम्स का आनंद उठाया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुखजिंदर कौर कीथ ने महिलाओं के सशक्तिकरण के विषय में भाषण देते हुए कहा कि आज के युग में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी राष्ट्रीय जातीय सांस्कृतिक, आर्थिक भेदभाव के उन्हें सम्मान देना चाहिए, क्योंकि नारी सशक्तिकरण के साथ ही हमारा समाज विकास की और अग्रसर हो सकता है।
महिलाओं को उनकी उपलब्धियों से ही पहचाना जाता है- रीटा शर्मा
विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रीटा शर्मा जी ने भी महिलाओं के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महिलाओं को उनकी उपलब्धियां द्वारा ही पहचाना जाता है क्योंकि जितनी अहम भूमिका वह घर में निभाती है, उतनी ही भूमिका बाहरीय क्षेत्रों में भी निभाने में सबसे आगे स्थान प्राप्त कर रही है|
अत: हमें नारी को उनकी स्वतंत्रता तथा समानता का अधिकार और सम्मान दोनों देने चाहिए ताकि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस नया विकासशील आयाम ग्रहण कर सके तथा इस दिवस को मनाने का उद्देश्य साकार हो सके।
मुख्य अतिथि द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस पर भाषण दिया गया भाषण में कैंप उन्होंने महिलाओं की शक्तियों को पहचानने की बात कही और इस दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई दी। यह भी बताया कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ कर पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। अत: सभी को उनका सम्मान करना चाहिए और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित नहीं करना चाहिए।
प्रधानाचार्या ने मुख्यातिथि और गेस्ट ऑफ ऑनर्स को सम्मानित किया
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुखजिंदर कौर कीथ ने आए हुए मुख्य अतिथि तथा गेस्ट ऑफ ऑनर्स, अन्य आए हुए अतिथियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस पर बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुखजिंदर कौर कीथ, उप प्रधानाचार्या रीटा शर्मा, मुख्य अतिथि कंचन मैनी गेस्ट आॅफ आॅनर सुनीता शर्मा, विद्यालय की अध्यापिकाएं कोआॅर्डिनेटर आरती शर्मा, अंजू औजला, रीतु भारद्वाज, सीमा शर्मा, बबीता कल्याण, जसविंदर कौर, डिंपी, पूनम राज, ललिता चोपड़ा, पूजा कपूर, कामना, आकांक्षा, कराटे इंस्ट्रक्टर मोहम्मद दाऊद, नृत्य अध्यापक मिस्टर अंकुर, नलिन उपस्थित रहे।
Ambala News : वन मजदूर यूनियन के तारा चंद जिला प्रधान व रामचंद्र सचिव बने