Ambala news : देव समाज कालेज में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

0
143
Ambala breaking news

Ambala news : अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स अम्बाला शहर में आज  अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया  । इस उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता  तथा एक  वक्तव्य का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी आरती शर्मा ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को शिक्षा से स्वावलम्बी बनने तथा भविष्य मे उनके निर्णय लेने की महत्ता पर प्रकाश डाला ।इस वर्ष वक्तव्य की थीम – “गर्ल्स विजन फॉर द फ्यूचर” रही।  प्रिंसिपल मुक्ता अरोड़ा जी ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज के माहौल में बच्चियों को बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है। बंगाल की घटना पर अफसोस व्यक्त करते हुए उन्होंने छात्राओं को आत्म सुरक्षा के तरीके अपनाने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि आज बच्चियों को अपना विजन और डिसीजन दोनों दृढ़ करने होंगे,तभी वे अपनी अस्मिता को सुरक्षित रखते हुए समाज में अपनी पहचान बना सकेंगी।कार्यक्रम का आयोजन वुमन सेल प्रभारी आरती शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान: खुशबू, द्वितीय सथान: अनु, तृतीय स्थान: शीतल रही।