Ambala News : देव समाज फॉर गर्ल्स कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय एड्स जागरूकता दिवस मनाया

0
247
Ambala News : देव समाज फॉर गर्ल्स कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय एड्स जागरूकता दिवस मनाया
लोगों को जागरूक करते हुए।

Ambala News | अंबाला । देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स में आज रेड रिबन सैल के द्वारा ” अंतराष्ट्रीय एड्स जागरूकता दिवस” मनाया गया। जिसमें मेडिकल काउंसलर जसप्रीत कौर ने छात्राओं को इस घातक बीमारी के विषय में जानकारी दी, और बताया कि यह एक ऐसी बीमारी है, जो संक्रमित सुइयों द्वारा अत्याधिक फैलती है एड्स एचआईवी मानव इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस का अंतिम चरण है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाती है जिसका इलाज होना संभव नहीं है।

एचआईवी से बचाव केवल उसके प्रति जागरूक होकर ही हो सकता है। इस दौरान प्राचार्या मुक्ता अरोड़ा ने भी छात्राओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया और कहा कि एड्स की रोकथाम पर उचित शिक्षा भी इसकी उपलब्धि में महत्वपूर्ण है ।हमें इसके प्रभाव को जानकर इसके प्रति सावधानियां अपनानी होगी तभी इस बीमारी को रोका जा सकता है। कार्यक्रम का संयोजन रेड रिबन सैल की प्रभारी डा. अनुपम शर्मा द्वारा किया गया।

Naraingarh News : जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जा रहे शिविर : नायब तहसीलदार संजीव अत्री