Ambala News : इंटेक अंबाला ने बच्चों को लघु फिल्म बनाना सिखाया

0
65
Ambala News : इंटेक अंबाला ने बच्चों को लघु फिल्म बनाना सिखाया
कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।

Ambala News | अंबाला। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फोर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज अंबालाने कर्नल आरडी सिंह, कन्वीनर के नेतृत्व में चंडीगढ़ में फिल्मित वर्कशॉप में शिरकत की जिसमें बच्चों को हमारी संस्कृति और हेरिटेज पर एक लघु फिल्म बनाना सिखाया गया । 13 अगस्त को बच्चों ने चंडीगढ़ में फिल्मित वर्कशॉप अटेंड की जोकि इंटेक दिल्ली के हेड आॅफिस की तरफ से सेंट स्टीफेंस स्कूल में आयोजित की गई थी।

दिल्ली से हैकेस, इंचार्ज पूर्णिमा दत्त, मिस नानकी, संजना और अंकित ने शिरकत की ।चंडीगढ़ के स्कूलों के साथ, अंबाला के आर्मी पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, एयर फोर्स स्कूल, पुलिस डीएवी स्कूल भाग लिया। इस दौरान फिल्म मेकिंग के एक्सपर्ट्स और पूर्णिमा दत्त के नेतृत्व में बच्चों को दो मिनट की लघु फिल्म बनाना सिखाया गया।

डीएवी स्कूल की सीनियर अध्यापिका और इंटेक की मेंबर, मधु सिंह ने कहा कि यह एक बहुत रोचक और क्रिएटिव हॉबी है और बच्चों को बहुत उत्साहित करती है । इसमें बच्चों ने उत्साहित होकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राजविंदर तलविंदर और कंचन ने भी विद्यार्थियों के साथ यह वर्कशॉप अटेंड की।

कर्नल आर डी सिंह ने कहा कि इंटेक अम्बाला हेरिटेज जागरूकता अभियान में एक बहुत सक्रिय भूमिका निभा रहा है, विद्यार्थियों में अच्छे संस्कारों को बढ़ावा दे रहा है और यह सब विभिन्न हेरिटेज एक्टिविटीज के द्वारा किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटर हाउस एवं ओपन चेस प्रतियोगिता में भाग लिया