Ambala News : इंटेक अंबाला ने आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशाप में बच्चों को किया पुरस्कृत

0
202
Intech Ambala awarded children in art and craft workshop
बच्चों को सम्मानित करते हुए।

(Ambala News) अंबाला। इंटैक अंबाला ने आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप में बच्चों को पुरस्कृत किया । सीबी हाई स्कूल आरएचए परेड में 23 व 24 अगस्त को एक ज्ञानवर्धक आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप आयोजित की गई। लगभग 100 ने इसमें शिरकत की। “क्राउन चित्रकारी” और दीवार पर टांगने वाली वॉल हैंगिंग्स को आशा वर्मा, रिसोर्स पर्सन ने जन्माष्टमी के शुभ मुहूर्त पर दक्षता से बच्चों को इन्हें बनाना सिखाया ।बच्चों ने इसे सीखने में बढ़ चढ़ कर रूचि दिखाई। माहौल में त्योहार की गरिमा थी। इंटैक अंबाला ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों द्वारा बनाई गई तीन कृतियों को पुरस्कृत किया और अन्य पुरस्कार भी बांटे। स्कूल की गरिमा मई, अनुभवी प्रिंसिपल अर्चना माथुर को इंटैक का बैज देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने इंटैक का धन्यवाद किया।