Ambala News : इंटेक अंबाला ने लगातार 6 वें साल में देश भर में बेस्ट चैप्टर अवार्ड जीता

0
156
Ambala News : इंटेक अंबाला ने लगातार 6 वें साल में देश भर में बेस्ट चैप्टर अवार्ड जीता
कन्वीनर कर्नल आर सी सिंह और को कन्वीनर श्रीमति रीना ट्राफी के साथ।

Ambala News | अंबाला। यह बहुत गर्व की बात है कि 2024 में इंटैक अंबाला चैप्टर ने देश भर के चैप्टर्स में बेस्ट चैप्टरअवार्ड जीता है । इंटैक अंबाला यह अवॉर्ड कर्नल आर डी सिंह, कन्वीनर इंटैक अंबाला के नेतृत्व में लगातार 6 सालों से जीत रहा है। अंबाला ने लगभग 200 चैप्टर्स को पीछे छोड़ा है।

अंबाला चैप्टर ने दिसंबर 2023 में लगभग 20 स्कूलों के लगभग 120 बच्चों का मैगा नैशनल पेंटिंग कंपटीशन,”माय मोन्यूमेंट सर्च” प्रतियोगिता आर्या गर्ल्स कॉलेज में आयोजित की थी। डॉक्टर देशबन्धु मुख्य अतिथि थे और गेस्ट आॅफ आॅनर डॉक्टर पूरेवल थे अन्य जाने माने अतिथियों में आर्या गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य अनुपमा, डॉक्टर पूरेवाल, एम एन स्कूल की प्राचार्य ऋतु, बीके सिस्टर शैली, प्रेम महेंद्रू, रोटेरियन, सीमा महेंद्रू , डॉक्टर विनय मल्होत्रा, अशोक शर्मा थे।

इस प्रतियोगिता मे नैशनल स्तर पर दो “रीजनल विनर अवार्ड” जीते। को कन्वीनर रीना जो कि स्वयं एक आर्ट टीचर हैं,ने बच्चों का मार्गदर्शक किया। इंटैक अंबाला हैरीटेज एक्टिविटीज में सक्रिय भूमिका निभा रहा है और हमारी संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण के लिए हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित करता रहता है।

यह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है और अपनी मातृ भाषा हिन्दी के इस्तेमाल के लिए जोर देता है। इंटैक अंबाला “भला करने वालों” के नाम से जाना जाता है। इंटैक अंबाला के कन्वीनर कर्नल आर डी सिंह ने बताया कि अवॉर्ड जीतना अंबाला चैप्टर के मेंबर्स और हमारे सभी स्कूलों के लिए एक बहुत प्रोत्साहित करने वाली बात है।

यह भी पढ़ें : Integrated Pension Scheme : एकीकृत पेंशन योजना : क्यों, क्या और कैसे?

यह भी पढ़ें : Panipat News : भारतीय महिला कल्याण समिति द्वारा ‘आंखों का फ्री चेकअप कैम्प’ आयोजित 

यह भी पढ़ें : Panipat News : आईबी कॉलेज में संगीत कार्यशाला का आयोजन

यह भी पढ़ें : Panipat News : विक्टर पब्लिक विद्यालय में “पूर्ण स्वास्थ्य जांच शिविर” का आयोजन