Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया की नई टीम की इंस्टॉलेशन सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित

0
204
Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया की नई टीम की इंस्टॉलेशन सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित
रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया की नई टीम।

Ambala News | अंबाला। रोटरी क्लब अम्बाला इंडस्ट्रियल एरिया की नई टीम की इंस्टॉलेशन सेरेमनी का कार्यक्रम ग्रेस पैलेस महेश नगर  में आयोजित किया गया। टीम के सदस्यों ने कार्यक्रम में आए मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि व सदस्यों का स्वागत किया।  इस मौके पर मुख्यातिथि आदेश मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. गुतांश सिंह गिल व गेस्ट ऑफ ओनर नोमिनेटेड मेंबर कंटोनमेंट बोर्ड के अजय बवेजा ने शिरकत की।

इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान दलीप कुमार, सेक्रेटरी अनिता कपूर, कैशियर चांद चावला ने अपने पद की शपथ लिए ओर बोर्ड आॅफ डायरेक्टर में मधु जुल्का, मधुशील अरोड़ा, अनिल सहगल, ओपी बनमाली, धर्म पाल गुलाटी, राजकुमार शर्मा, डॉ. जोगिंद्र सिंह, कृष्ण लाल यादव, अशोक शर्मा व राजकुमार शर्मा बने। इस मौके पर अन्य सभी रोटरी क्लब के सदस्य व डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गर्वनर नरेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

रोटेरियन प्रोफेसर आर एस ढिल्लों स्थापना अध्यक्ष ,सुभाश धीमान संचालन कर्ता, गुरदेव सिंह देव मौजूद रहे। गौरतलब है कि समाजसेवा के उद्देश्य से 1992 में इस क्लब को शुरू किया गया था। तब से अब तक क्लब की कार्यकारिणी हर साल समाजसेवा व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने आदि के प्रोजेक्ट्स समय-समय करती रहती है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या की कैडेट दिशा को किया नगद राशि से पुरस्कृत

यह भी पढ़ें : Ambala News : बज़ट में शिक्षा के लिए, कौशल विकास के लिए, रोजगार देने के लिए जोर दिया गया – अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल में तीन दिवसीय विज्ञान सप्ताह संपन्न

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में खेल दिवस का किया आयोजन