Ambala News : एसडी कॉलेज के इनरव्हील न्यू जैन उत्कर्ष क्लब ने पौधरोपण किया

0
207
Ambala News : एसडी कॉलेज के इनरव्हील न्यू जैन उत्कर्ष क्लब ने पौधरोपण किया
बच्चों के साथ मुख्यवक्ता।

Ambala News | अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज के इनरव्हील न्यू जैन उत्कर्ष क्लब के सदस्यों द्वारा स्नेह अंचल स्कूल मे पेड़ रोपन का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमे अलग अलग कक्षा के छात्रों ने सहोयग किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मिल कर पेड़ लगाए गाए । सभी विद्याथीर्यों ने बच्चों को पेड़ लागने के मेहतव् बातये।  इसमें कुल 6 सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इनरव्हील क्लब ने बखूबी अपना योगदान दिया और इस प्रोजेक्ट को सफल बनाया । प्राचार्य  राजिंदर सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और बहुत मूल्यवान बातें बताई। उन्होंने बताया की पेड़ लगाने के किया मेहत्व है ओर इसे हमारा पर्यावरण सूरक्षित  होता हैं । जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में इनरव्हील न्यू जैन की संयोजिका डॉ. नैन्सी चोपड़ा और क्लब की अध्यक्ष राम्या व क्लब की सचिव दिवंशी ने अहम भूमिका निभाई तथा अन्य सभी विधार्थियो ने पुरा सहोयोग किया ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर ने अंबाला जिले की विभिन्न शाखाओं में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : बीपीएल परिवार की लड़कियों/महिलाओं के लिए 10 दिन का ई रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द होगा शुरू, प्रशिक्षण के बाद सब्सिडी पर दिलवाया जाएगा लोन

यह भी पढ़ें : Ambala News : 16 जुलाई को सुनी जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर मे आमजन की समस्याओ का अविलम्ब हो रहा समाधान

यह भी पढ़ें : Ambala News : एडीसी अपराजिता ने परिवार पहचान पत्र को लेकर जोनल मैनेजर व सीपीएलओ की ली बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : मंडल आयुक्त गीता भारती का अम्बाला से है विशेष लगाव

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया के नेतृत्व में आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को दिया प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें : Ambala News : जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ठ के मार्ग दर्शन में डिस्ट्रीक्ट अट्रॉनी की टीम ने राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कार्यक्रम आयोजित किया