Ambala News: अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज के इनर व्हील क्लब ने फूड डोनेशन ड्राइव किया। जिनमें सभी विद्यार्थियों ने साथ मिलकर खाने पीने का सामान को इकठ्ठा किया और उसे स्लम एरियाज में जाकर दान करा।

डोनेशन ड्राइव में सभी विद्यार्थियों ने अच्छी भूमिका निभाई। सभी सेवकों एवं विधार्थियों ने बहुत सारा खाने का सामान दान किया जैसे दाल, चावल, घर से बनाया हुआ सैंडविच, रोटी सब्जी आदि।

सभी ने इस डोनेशन में बढ़ – चढ़कर भाग लिया । तथा बहोत सारा खाने का सामान दान किया । प्राचार्य राजेन्द्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनके इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहित कार्य करने हेतु प्रेरणा दी।

जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब न्यू जैन अंबाला उत्कर्ष की मुखिया डॉ नैंसी चोपड़ा व इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रम्या शाक्य क्लब की सचिव दिवांशी ने अहम भूमिका निभाई।