Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला की प्रधान सीमा बिम्बरा और रोटरी के नए प्रधान दिनेश सेठी ने संभाला कार्यभार

0
147
Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला की प्रधान सीमा बिम्बरा और रोटरी के नए प्रधान दिनेश सेठी ने संभाला कार्यभार
मंचासिन पदाधिकारी।

Ambala News | अंबाला। अम्बाला के इनरव्हील क्लब और रोटरी क्लब ने रूकमणी देवी हाल में अधिष्ठापन समारोह मनाया। मुख्य अतिथि रुड़की से डीजीई रवि प्रकाश व शालिनी प्रकाश पहुंचे व समारोह की शान बढ़ाई। इनरव्हील क्लब अंबाला की पदग्रहण परम्परा को पूरा करने के मंच मास्टर आॅफ सेरेमनी पूर्व प्रधान अंजू जैन ने की। पूर्व प्रधान अंजू कत्याल ने प्रार्थना पढ कर सभा का शुभारंभ किया।

पिछले साल की प्रधान वंदना गोयल ने अपनी उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद कोलर और पिन आने वाली प्रधान सीमा बिम्बरा को प्रदान करके उन्हे क्लब की जिम्मेदारी सौपी। इसी तरह इनरव्हील क्लब  अंबाला की सचिव सुशीला मलिक ने आने वाली सचिव नेहा बत्रा को पिन लगाकर सचिव का कार्यभार सौंप दिया। इनरव्हील क्लब अंबाला की प्रधान सीमा बिम्बरा ने अपनी कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय कराया नये सात सदस्य भी आज बनाए।

प्रधान सीमा बिम्बरा ने कहा कि इस साल में चल रहे स्नेह संस्था के सहयोग से कैंसर प्रतिरोधी टीकाकरण अभियान के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा व्यक्त की ।9 साल से 14 साल की बच्चियों को जागरूक करने के लिए लगातार स्कूलों में जाकर उन्हें गर्भाशय के कैंसर के बारे में बता रही है। मुख्य अतिथि ने भी इस प्रोजेक्ट की सराहना की। आज के इस अधिष्ठापन समारोह मे आदरणीय पीडीसी कृष्णा सागर ने नई टीम को आशीर्वाद दिया। इसमें क्लब के पीडीसी नीरा नागराथ,सरोज कक्कड़,विजय गुप्ता,भी थे। इसी टीम मे उपप्रधान सुशीला मलिक कोषाध्यक्ष सुमन कांत आईएसओ रचना जैन,एडिटर रमन गुलाटी व पूर्व प्रधान भी काफी  संख्या में भी थे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : महावीर सत्संग सभा ने 125 जरुरतमंदों को वितरित किया राशन