Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला द्वारा सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की पहल

0
243
Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला द्वारा सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की पहल
बच्चों को टीका लगाते हुए।

Ambala News | अंबाला। इनरव्हील क्लब अंबाला द्वारा सरवाइकल कैंसर  टीकाकरण पहल स्नेह स्पर्श के  सहयोग से सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण पहल रोटरी अस्पताल अम्बाला छावनी में लड़कियों को एचपीवी टीकाकरण प्रदान करने के लिए सफलतापूर्वक आयोजित की गई इस पहल का उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर को रोकना है जो दुनिया भर में महिलाओं में  कैंसर से संबंधित मौतों का एक प्रमुख कारण है।

हुमन पेपिलोमावायरस  (एचपीवी)  सक्रंमणीय सर्वाइकल कैंसर का प्राथमिक कारण  है और   (एचपीवी)   के खिलाफ टीकाकरण जोखिम को काफी कम करने में कारगर साबित हुआ है। इस कार्यक्रम में 50 समर्पित सदस्यों की उपस्थिति रही और टीकाकरण के बाद सभी उपस्थित लोगों को जलपान प्रदान किया गया।

लगभग 100 लाभार्थियों की संख्या थी । यह प्रभावशाली  पहल हमारे समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति हमारे क्लब की प्रतिबद्धता को उजागर करती है। विशेष रूप से निवारक उपायों के माध्यम से युवा लड़कियों के जीवन की सुरक्षा के लिए। आज के इस सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के प्रोजेक्ट में हमारे मुख्य अतिथि रीटा कालड़ा थी और उनके साथ रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान अनिल वर्मा मौजूद थे।

अजय गुप्ता ने कैंसर के मरीजों के लिए 5 लाख रूपए की धनराशि दी क्लब की प्रधान सीमा बिम्बरा ने उनका इस प्रोजेक्ट में योगदान देने पर धन्यवाद किया।

इस प्रोजेक्ट में पीडीसी विजय गुप्ता,पीपी भारती बंधु ,पीपी नीना मल्होत्रा, समुन आनन्द,पीपी शोभा धवन, शशी, इनरव्हील क्लब अंबाला की प्रधान सीमा बिम्बरा ,उपप्रधान सुशीला मलिक,सचिव नेहा बत्रा, एडिटर रमन गुलाटी, इनरव्हील क्लब की सदस्य बिंदिया भल्ला,सदस्य सुनीता गुप्ता,  शिपरा, रेखा गुप्ता मौजूद रही।

यह भी पढ़ें : Ambala News : रंगारंग अंदाज में मनाई जाएगी राहगीरी – डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ind vs Zim : पहले टी-20 में ज़िम्बाब्वे ने वर्ल्ड चैंपियन भारत को हराया