Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाए पौधे

0
133
Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाए पौधे
पौधारोपण करते हुए।

Ambala News | अंबाला। इनरव्हील क्लब अंबाला ने अपने ग्रो ग्रीन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत अंबाला कैंट में भिन्न-भिन्न स्थानों पर पौधे लगाए और ग्रीन रैली का आयोजन किया गया । इनरव्हील क्लब द्वारा सबसे पहले मेजर आर.एन.कपूर डी.ए.वी पब्लिक स्कूल व मुसधीलाल आर्य गर्ल्स हाई स्कूल में नीम,पीपल एवं बरगद के पौधे लगाए और बच्चों को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला कैसे कर सकते है इसके बारे में उन्हें समझाया। इसी स्कूल में इनरव्हील क्लब ने दो पंखे भी दिए।

डी.ए.वी स्कूल के प्रधानाचार्य जयदेव शर्मा ने भी हमारे इस पौधा रोपण प्रोजेक्ट में पूरा सहयोग दिया। इनरव्हील क्लब अंबाला द्वारा दो स्कूलों को गोद लिया हुआ है इनरव्हील नवकिरण स्कूल व विवेकानंद प्राथमिक पाठशाला में भी पौधे लगाए। इस पाठशाला में पहले 25 बच्चों से शुरू किया गया था लेकिन आज क्लब के सहयोग से 250 बच्चे पढ़ रहे है। समय -समय पर इनरव्हील क्लब अपने इन दोनों स्कूलों को पूरा सहयोग देता रहता है।

इस स्कूल की सभी जरूरतों को पूरा करने में पीछे नहीं हटता। आज स्कूल में बच्चों को बिस्कुट आदि सामग्री भी बांटी गई। आज के इस प्रोजेक्ट में प्रधान सीमा बिंम्बरा ,सचिव नेहा बत्रा, एडिटर रमन गुलाटी व आईएसओ रचना जैन,वाईपीडीडेट सुशीला, पीडीसी विजय गुप्ता, पीपी रोली गुप्ता,पीपी रेनू धवन,पीपी भारती, पीपी नीलम ,पीपी वंदना गोयल, पीपी अंजना गुप्ता,पीपी पूनम टंडन,पीपी पूनम राणा मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला 2024-25 का कार्यकाल शुरू

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : डॉ. परमजीत कौर सिद्धू को मिलेगा जगीर कौर संधू पुरस्कार

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने वर्षा ऋतु की दिनचर्या व ऋतुचर्या के बारे में बताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : नारायणगढ़ में पांच दिवसीय मधुमेह योग शिविर जारी