Ambala News | अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज मे इनर व्हील क्लब अंबाला एवं रोट्रैक्ट क्लब , वूमेन सेल क्लब के साथ मिलकर आज एस. डी. कॉलेज में कैंसर अवेयरनेस तथा बैच सेरेमनी का कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम के दौरान डॉ. अप्रजिता नादरा ने सभी विद्यार्थियों को कैंसर के बारे में बताया तथा उन्होंने बताया कि कैंसर से हम किस तरह बच सकते है । प्रोफेसर कवलीन ने सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा डॉ मंजु नादरा ने भी सभी विद्यार्थियों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में प्रधान सीमा बिम्बरा, सचिव नेहा बत्रा, कोषाध्यक्ष सुमन कांत,आईएसओ रचना जैन, एडिटर रमन गुलाटी, वाईस प्रेजिडेंट सुशीला मलिक व सदस्य नील कमल उपस्थित थे । एसिस्टेंट प्रोफेसर भूपिंदर कौर ने सभी आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में मंजू नादरा ने इनर व्हील क्लब न्यू जैन उत्कर्ष की मुखिया डॉ नैंसी चोपड़ा व क्लब की अध्यक्ष रम्या शाक्य क्लब की सचिव दिवांशी को शपथ दिलाई व इनरव्हील क्लब अंबाला की प्रधान सीमा बिम्बरा ने लैपल पिन लगाए। इस अवसर पर स्टाफ व पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एक आशा वेलफेयर सोसायटी ने वृद्ध आश्रम एवम दृष्टिहीन महाविद्यालय में किया खाद्य सामग्री एवं फ्रूट वितरण

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति ने मासिक हवन यज्ञ किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारत के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. (प्रो.) द्वारका प्रसाद को दी श्रद्धांजलि