Ambala News | अंबाला। इनरव्हील क्लब अंबाला की पीडीसी नीरा नाथ ने पवित्र धाम स्कूल के बच्चों के हॉस्टल   जोकि रोटरी क्लब के साथ है उसका डैफ बच्चों के हॉस्टल का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि श्रीमती मिनी गोपाल व उनके पति विशाल गोपाल भी वहां पर उपस्थित थे। मिनी गोपाल डैफ एसोसिएशन की सचिव भी है इनरव्हील क्लब की पूर्व प्रधान मनिषा गर्ग ने होस्टल में सारे कूलर जो लगाए गए उनके लिए 45 हजार की धनराशि दी।

इनरव्हील क्लब ने उनका तह दिल से धन्यवाद किया। गर्ल्स  होस्टल को बनाने में इनरव्हील क्लब की पीडीसी नीरा नाथ ने 2 लाख 50 हजार की धनराशि डैफ पवित्र धाम होस्टल के लिए दी। इनरव्हील क्लब की सभी सदस्यों ने उनका भी धन्यवाद किया। प्रधान सीमा बिम्बरा, सचिव नेहा बत्रा, कोषाध्यक्ष सुमन कांत,पीपी रेनू धवन,पीपी पूनम खुराना, एडिटर रमन गुलाटी, सदस्य नीलकमल  भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : तीज के त्यौहार पर तनेजा पब्लिक स्कूल में हुई मेहंदी प्रतियोगिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिस्टरहुड क्लब ने मनाया तीज पर्व

यह भी पढ़ें : Ambala News : केपीएके महाविद्यालय में हरियाली तीज का किया आयोजन