Ambala News | अंबाला। राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ व एनएसएस यूनिट के अंतर्गत एक अतिथि व्याख्यान कराया गया। यह व्याख्यान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आए राकेश अग्रवाल तथा महावीर राणा पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा दिया गया।

इन्होंने छात्राओं को कई विशेष मुद्दों जैसे एसिड अटैक, यौन उत्पीड़न, महिलाओं व वृद्धों को कानूनी मामलों में छूट, जीरो एफआईआर इत्यादि विषयों पर चर्चा की।

छात्राओं को कानूनी साक्षरता से संबंधित पुस्तिकाएं व इससे संबंधित पर्चे वितरित किए

व्याख्यान के दौरान छात्राओं को कानूनी साक्षरता से संबंधित पुस्तिकाएं व इससे संबंधित पर्चे वितरित किए गए। व्याख्यान के अंत में कई छात्राओं ने अपने प्रश्न उनके सामने रखें इसके उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिए।

पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा उसकी ओर अग्रसर होते हुए महाविद्यालय को पौधरोपण करने के लिए पौधे उपहार के तौर पर दिए। इस व्याख्यान के दौरान एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. सुप्रिया चोपड़ा व इसके सदस्य डॉ. पूजा व प्रोफेसर गुंजन अरोड़ा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल एसजीएफआई खेलों में चमका

यह भी पढ़ें : Ambala News : श्री दिगंबर जैन सभा ने गौशाला में चारा वितरित किया