Ambala News | अंबाला। पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में भी भारत की आजादी के 77वर्ष पूरे होने की खुशी में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सर्वप्रथम बैंड द्वारा दी गई सलामी के साथ विद्यालय कीकार्यकारिणी के गणमान्य सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सब ने राष्ट्रगान द्वारा राष्ट्र व राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट किया। तत्पश्चात राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविता उच्चारण व भाषण दिया गया ।
आजादी के अमृत महोत्सव की बधाइयां गुंजायमान करते हुए नन्हे मुन्ने छात्रों ने जोशीले नृत्य प्रस्तुत किए। विद्यालय के सचिव संजीव जैन ने छात्रों को भाईचारा बनाए रखने, सभी की मदद करने , खुद को शिक्षित करके देश को विकसित करने एवं देश की रक्षा करने की प्रेरणा दी।
प्रधानाचार्या नीरू शर्मा ने आए हुए सभी सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट किया और छात्रों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाते हुए उन्हें कहा कि जिस प्रकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों को इस देश से बाहर निकाला था वैसे ही आज हम सबको मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव पर यह शपथ लेनी होगी कि हम इस देश से गरीबी ,बेरोजगारी भ्रष्टाचार ,अशिक्षा ,असमानता जैसी बुराइयों को दूर कर इस देश को स्वस्थ और स्वच्छ बनाएंगे।
इस दौरान विद्यालय के प्रधान सचिव संजीव जैन, सहसचिव आशीष जैन, प्रबंधक गौरव जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, मनीष जैन, दीपक जैन, अधीश जैन, पुनीत जैन ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हमें देश की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा और इस देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखना होगा। साथ ही उन्होंने छात्रों को यह प्रतिज्ञा लेने के लिए कहा कि हम सब देश के विकास में बढ़-चढ़कर योगदान देंगे और विश्व में तिरंगे को सदा ऊंचा उठाए रखेंगे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सोसायटी ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें : Ambala News : मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित
यह भी पढ़ें : Naraingarh News : नारायणगढ़ अनाज मंडी में एसडीएम यश जालुका ने किया ध्वजारोहण और परेड की ली सलामी