Ambala News : जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

0
62
Ambala News : जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया
ध्वजारोहण करते मुख्यातिथि व उपस्थित स्टाफ।

Ambala News | अंबाला। जैन गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल,अंबाला छावनी में स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन सभा (रजि0) के अध्यक्ष वी०के०जैन (एडवोकेट) का मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रवेश द्वार पर प्रबंधन समिति के गणमान्य सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ व फूल मालाएं देकर बैंड की धुन से भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जनरल सैक्रेटरी अषोक जैन, चीफ कोर्डिनेटर रमन जैन, कैषियर राकेश जैन, जनरल मैनेजर डॉ. राजीव जैन, सीनियर मैनेजर राजेश जैन, मैनेजर सुगंध जैन, चीफ कोर्डिनेटर रमन जैन जीतथा प्रबंधक समिति के सभी गणमान्य सदस्य, जैन गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या उमा मलिक, लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रूचि शर्मा एवम् अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।

सर्वप्रथम मुख्यअतिथि के कर-कमलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशभक्ति के संदेश लिखे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों की शान में प्रस्तुत स्वागत गीत से किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। मुख्य अतिथि ने ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज का राष्ट्रीय पर्व हमें हमारे देश के वीर शहीदों को याद करने और उनके समर्थन में एकजुट होने का अवसर देता है।

आज इन बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों  में अपनी जो पेशकश दी है, वह तारीफ के काबिल है। उन्होंने ये भी कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है और इनके द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को प्रस्तुत करना इन्हें देश से जोड़ने का काम करता है। स्कूल प्रधानाचार्या जी ने मुख्य अतिथि जी एवं आए हुए गणमान्य सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी पब्लिक स्कूल रिवरसाइड में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया